Viral video: दर्द में भी शारदा सिन्हा ने नहीं छोड़ा गाना, अस्पताल में लेटे हुए आखिरी सांस तक गाती रहीं

बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का 5 नवंबर को दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था. छठ के गीतों से अपनी पहचान बनाने वाली शारदा सिन्हा छठ पर्व के पहले दिन नहाए खाए के मौके पर सब को अलविदा कह गई.

बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का 5 नवंबर को दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था. छठ के गीतों से अपनी पहचान बनाने वाली शारदा सिन्हा छठ पर्व के पहले दिन नहाए खाए के मौके पर सब को अलविदा कह गई.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
शारदा सिन्हा

शारदा सिन्हा

शारदा सिन्हा की मौत ने उनके चाहने वालों को उदास कर दिया था. उनकी मौत से पहले भी उनकी जुबां पर छठी मैया का नाम था. हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो आखिरी सांस लेते हुए भी छठ के गीत गा रही थीं. जिसने भी उनकी वीडियो देखी उनकी आंखे नम हो गई. वह काफी टाइम से बीमार चल रही थी.

Advertisment

आखिरी टाइम में किया छठ मैया को याद  

वीडियो हॉस्पिटल का है, जिसमें शारदा सिन्हा बिस्तर पर अस्पताल के कपड़ों में नजर आ रही हैं. उनकी नाक में ऑक्सीजन लगा हुआ है. ऐसे मुश्किल वक्त में भी वो छठ गीत गुनगुना रही हैं, जिसे रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो को उनके अंतिम वक्त का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि आखिरी दौर में भी वो छठ मैया को याद करना नहीं भूली थी. इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस काफी दुखी हो रहे हैं.

पति के ठीक महीने एक बाद हुआ निधन

शारदा सिन्हा काफी टाइम से बीमार थी और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था.  पति की मौत के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और ठीक एक महीने बाद उनका निधन हो गया. 72 साल की उम्र में शारदा सिन्हा की ने अंतिम सांस ली. भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- रुपाली के बेटे को पहले कहा नाजायज, अब ईशा के बदले तेवर, पिता को सुनाई खरी खोटी

ये भी पढ़ें - श्रद्धा आर्य के बाद अब ‘कुंडली भाग्य’ की इस एक्ट्रेस ने फैंस को दी गुड न्यूज, शो की दो-दो एक्ट्रेस एक साथ बनेंगी मां

22 सितंबर को हुआ था पति का निधन 

शारदा सिन्हा साल 2017 से मल्टिपल माइलोमा (ब्लड कैंसर) का शिकार हुईं थी. काफी टाइम से वह कैंसर से जूझ रही थीं. उन्हें 25 अक्तूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  22 सितंबर को शारदा सिन्हा के पति बृजकिशोर सिन्हा का भी ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था.

ये भी पढ़ें- हिंदू धर्म फॉलो करने पर एकता कपूर की उड़ी धज्जियां! लोगों ने इस वजह से किया खूब ट्रोल

ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर की गंदी आदत के बारे में जानकर लगेगा झटका, पत्नी मीरा राजपूत ने किया शॉकिंग खुलासा

Bhojpuri sharda sinha chhath geet sharda sinha Sharda Sinha passes away Sharda Sinha death
      
Advertisment