शाहिद कपूर में हैं ये गंदी आदतें, पत्नी मीरा राजपूत ने बताया

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी काफी ज्यादा फेमस है. वहीं हर रिश्ते में नोकझोंक होना आम बात है. हाल ही में मीरा राजपूत ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि वो शाहिद कपूर की एक आदत से काफी ज्यादा परेशान रहती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
शाहिद कपूर- मीरा राजपूत

शाहिद कपूर- मीरा राजपूत

शाहिद कपूर जल्द ही अपनी फिल्म देवा में नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी नजर आने वाली है. फिल्म 14 फरवरी 2025 वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी. हाल ही में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने कुछ ऐसे खुलासे किए है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है. मीरा के यह खुलासे करने के बाद फैंस में इसकी चर्चा तेजी से फैल गई है. 

Advertisment

अच्छी मां बनने के लिए कर रही संघर्ष

मीरा ने Film Companion के एक इंटरव्यू में कहा कि एक बच्चे के पालन-पोषण के लिए पूरे परिवार की जरूरत होती है. जिसमें दादा-दादी, चाचा और चाची सभी होते हैं. उन्होंने कहा कि एक अच्‍छी मां बनने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ता है. मैं इस मामले में खुद को सख्‍त मानती हूं.

मीरा नहीं देती शाहिद को क्रेडिट 

साल 2015 में मीरा राजपूत और शाहिद कपूर शादी के बंधन में बंधे थे. आज दोनों बॉलीवुड के आइडल और बेस्ट कपल में से एक हैं. एक ओर जहां मीरा राजपूत को शाहिद की आदत नहीं पसंद है तो वहीं शाहिद को भी मीरा की एक आदत नहीं पसंद आती है. उन्‍होंने बताया था क‍ि मीरा राजपूत उन्हें किसी भी चीज का क्रेडिट नहीं देती हैं और ये बात मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

इस दिन होगी फिल्म 

उन्होंने आगे बताया क‍ि ऐसा लगता है कि उसको ना मेरे से कुछ है, जैसा होता है कि मैं तो तेरे को सीधा करके ही रहूंगी. वहीं शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' में नजर आने वाले हैं. रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी हैं. यह फिल्‍म 14 फरवरी, 2025 यानी क‍ि वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

मीरा को नहीं पसंद शाहिद की ये आदत

मीरा ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में गई थी. जहां करण ने मीरा से पूछा कि उन्हें शाहिद की ऐसी कौन सी आदत हैं जो उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करती है. जिस पर उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई चौंक गया. मीरा ने बताया कि शाहिद की डकार लेने की आदत से वो बहुत परेशान रहती हैं. इसके अलावा मीरा ने बताया क‍ि जब वो 21 साल की थीं तब उनकी शादी शाहिद कपूर के साथ हुई थी. मीरा का कहना है क‍ि शाहिद बच्चों को बिगाड़ते हैं, बाहरी चीजें खि‍लाते हैं. बच्‍चों को ब‍िगाड़ना सरल है. जबक‍ि मैं उन्‍हें खाबू में रखना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें - श्रद्धा आर्य के बाद अब ‘कुंडली भाग्य’ की इस एक्ट्रेस ने फैंस को दी गुड न्यूज, शो की दो-दो एक्ट्रेस एक साथ बनेंगी मां

actor shahid kapoor coffee with karan Mira Rajput Shahid Kapoor poooja hegde and Shahid kapoor
      
Advertisment