'Dhurandhar' एक्टर अक्षय खन्ना और उनके 2 भाइयों ने आखिर क्यों चुनी सिंगल लाइफ, जानें क्या है वो बड़ी वजह

Vinod Khanna Sons Unmarried: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना के तीनों बेटे अक्षय, राहुल और साक्षी आज भी कुंवारे हैं, यही चीज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चूका है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर तीनों भाई शादी क्यों नहीं कर रहे.

Vinod Khanna Sons Unmarried: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना के तीनों बेटे अक्षय, राहुल और साक्षी आज भी कुंवारे हैं, यही चीज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चूका है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर तीनों भाई शादी क्यों नहीं कर रहे.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Vinod Khanna Sons dhurandhar actor Akshaye Rahul Sakshi are still Unmarried know here reason

Vinod Khanna Sons Unmarried: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना के तीनों बेटे अक्षय, राहुल और साक्षी आज भी कुंवारे हैं. ये बात सुनकर कई फैंस हैरान रहते हैं. क्योंकि आम धारणा ये है कि बड़े परिवारों में बच्चे जल्दी शादी कर लेते हैं. लेकिन तीनों भाइयों ने अपने-अपने कारणों से शादी से दूरी बनाए रखी है. एक्टर की सिंगल लाइफ पर मीडिया में भी चर्चा होती रहती है, और लोग अक्सर ये जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर तीनों भाई शादी क्यों नहीं कर रहे.

Advertisment

अक्षय खन्ना को क्यों नहीं करनी शादी?

अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) अपने जीवन में आजादी को सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट देते हैं. वो मानते हैं कि, शादी उनके जीवन में काफी बदलाव लेकर आएगी और उनके पास अपने करियर और पर्सनल फैसले पर जो कंट्रोल है, उसे कम कर देगी. वो कई मौकों पर कह चुके हैं कि, वो अपने सिंगल लाइफ से खुश हैं और शादी की जिम्मेदारियां निभाने के लिए तैयार नहीं हैं. आपको बता दें, करिश्मा कपूर के साथ रिश्ते की अफवाहें भी थीं, लेकिन कुछ कारणों से वो कभी शादी तक नहीं पहुंचे.

तीनों भाई अपने सिंगल लाइफ से खुश है

वहीं, राहुल (Rahul Khanna) और साक्षी (Sakshi Khanna) ने भी शादी ना करने की ठान चुके हैं. जी हां, राहुल अपने काम और निजी जीवन में संतुष्ट हैं और अकेले रहकर खुश हैं. साक्षी ने भी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है और अपने करियर और लाइफ की प्राथमिकताओं के कारण शादी नहीं की. आपको बता दें, तीनों भाई अपने सिंगल लाइफ से खुश है, और ये वजह है कि आज भी विनोद खन्ना (Vinod Khanna) के बेटे सिंगल हैं और समाज की अपेक्षाओं से अलग रहते हुए अपनी शर्तों पर जीवन जी रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह का अगला वार, 'Dhurandhar' के बाद ये नई फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे तहलका

akshaye khanna vinod khanna
Advertisment