/newsnation/media/media_files/2025/12/16/ranveer-singh-upcoming-film-pralay-don-3-after-dhurandhar-2025-12-16-18-46-02.jpg)
Ranveer Singh Photograph: (Jio Studios)
Ranveer Singh Upcoming Film After Dhurandhar: आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में ऐसा तूफान मचाया कि हर तरफ उसी की चर्चा है. वहीं, 381 करोड़ से ज्यादा की कुल कमाई के साथ ये फिल्म रणवीर सिंह के करियर की अब तक की सबसे बड़ी हिट बन चुकी है और उनकी दमदार वापसी का ऐलान कर चुकी है. वहीं, धुरंधर के बाद रणवीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हैं, जिसमें वह बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई देंगे.
धुरंधर के बाद ये फिल्म
इस बड़ी सफलता के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अब किसी भी तरह से रफ्तार कम करने के मूड में नहीं हैं. इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अगली शूटिंग लंबे समय से टल रही 'डॉन 3' से शुरू होगी, जिसे लेकर फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसके बाद रणवीर निर्देशक जय मेहता की फिल्म 'प्रलय' पर काम करेंगे, जो एक बिल्कुल नए और खतरनाक कॉन्सेप्ट पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म में रणवीर एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे, जो मुश्किल हालात में सर्वाइवल की लड़ाई लड़ता दिखेगा.
2026 में इन बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे रणवीर
धुरंधर कामयाबी रणवीर सिंह के लिए सिर्फ एक हिट नहीं, बल्कि एक इमोशनल कमबैक भी है. पिछली असफलताओं के बाद मिली इस सफलता ने उन्हें नई एनर्जी दी है. अब साल 2026 में धुरंधर 2 , डॉन 3 (Don 3) और प्रलय (Pralay) जैसी तीन बड़ी फिल्मों के साथ रणवीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर फिर से राज करने की तैयारी में हैं.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar से उड़े पाकिस्तान के होश, जवाब में किया ऐसी फिल्म का ऐलान, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us