Vinod Khanna Untied Ramya Krishnan Bold Screen: सिनेमा सिर्फ बॉक्स ऑफिस की सफलता और वाहवाही तक ही सीमित नहीं है. ये अक्सर बॉलीवुड स्टार्स से जुड़े विवादों से भी घिरा रहता है. भारतीय सिनेमा में, कई घटनाएं लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. वहीं सिनेमा जगत के दिग्गज दिवगंत एक्टर विनोद खन्ना ने हिंदी सिनेमा में एक शानदार सफर तय किया. जी हां, अपने करियर की शुरुआत खलनायक की भूमिकाओं से करने वाले विनोद खन्ना ने जल्द ही ऊचाइयों को छू लिया. 1970 और 1980 के दशक में उनकी दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस, शानदार अभिनय और बोल्ड ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए वो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे.
वहीं अपने स्टारडम के पीक पर, विनोद खन्ना ने न केवल दमदार भूमिकाएं निभाईं, बल्कि कई अभिनेत्रियों के साथ उनके रोमांटिक सीन भी खूब चर्चा में रहे. ऐसा ही एक सीन उनका एक एक्ट्रेस के साथ रहा था, जो खूब चर्चाओं में आया था. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
राम्या कृष्णन के साथ बोल्ड सीन
आपको बता दें कि 1993 में रिलीज हुई यश चोपड़ा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'परंपरा' में विनोद खन्ना ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस मल्टी-स्टारर फिल्म में सुनील दत्त, अश्विनी भावे, आमिर खान, सैफ अली खान, राम्या कृष्णन, नीलम कोठारी, रवीना टंडन और अनुपम खेर जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे. ये फिल्म जहां सैफ अली खान और राम्या कृष्णन की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी, वहीं ये बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई. इस फिल्म को समीक्षकों से भी नेगेटिव प्रतिक्रिया मिली.
ब्लाउज खोलने वाला सीन
हालांकि, फिल्म के एक गाने 'तू सावन मैं प्यास पिया' ने दर्शकों का खास ध्यान खींचा. जी हां, इस गाने में विनोद खन्ना और राम्या कृष्णन के बीच बेहद बोल्ड सीन दर्शाए गए थे. गाने में विनोद खन्ना द्वारा राम्या कृष्णन का ब्लाउज खोलने वाला सीन और दोनों के बीच एक किसिंग सीन को उस दौर के लिए बेहद कंट्रोवर्शियल माना गया. ये गीत 90 के दशक की शुरुआत में बनी फिल्मों की तुलना में कहीं ज्यादा बोल्ड था, और इसने काफी हलचल मचाई थी.
ये भी पढ़ें: आखिर क्या है Saiyaara? यहां जानें अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म के नाम का मतलब