/newsnation/media/media_files/2025/04/03/k51XTHHTzccl9gJaje8k.jpg)
Bollywood Actor Net Worth: बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार है जिनका बैकग्राउंड फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है और उन्होंने खुद की मेहनत से एक अलग पहचान बनाई है. इस लिस्ट में विक्रांत मैसी का भी नाम शामिल है, जो आज बॉलीवुड के उन टॉप एक्टर्स में शुमार हैं जिनकी फिल्में देखना लोग बेहद पसंद करते हैं.
विक्रांत की फिल्मों की कहानी तो तगड़ी होती ही है, साथ ही उनकी एक्टिंग उसमें चार चांद लगा देती है. एक्टर जिस मुकाम में पहुंचे हैं, यहां तक आने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. इसके लिए उन्हें कॉफी शॉप में भी काम करना पड़ा था. 3 अप्रैल को विक्रांत अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में जानते हैं उनकी लाइफ स्ट्रगल के बारे में.
खराब थी परिवार की आर्थिक स्थिति
विक्रांत मैसी एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं. उनके पिता की सैलरी आते ही 15 दिन में खत्म हो जाती थी, फिर परिवार के लिए घर चलाना मुश्किल हो जाता था. ऐसे में एक्टर ने कॉफी शॉप में काम कर पैसे कमाए. इसके साथ ही उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ-साथ डांस सीखा और फिर डांस सिखाना शुरू किया. लेकिन उनकी दिलचस्पी हमेशा से ही एक्टिंग में थी.
इसी तरह स्ट्रगल करते हुए विक्रांत को टीवी शो 'धूम मचाओ धूम' मिला. इसके बाद उन्होंने धरम वीर, कुबूल है, बाबा ऐसो वर ढूंढो और बालिका वधु जैसे कई शो किए. लेकिन वो फिल्मों में काम करना चाहते थे. ऐसे में टीवी से कमाए पैसे उन्होंने ऑडिशन में खर्च किए.
इस फिल्म में मिला पहला ब्रेक
साल 2013 में विक्रांत ने फिल्म लुटेरा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने 'देवदास' का किरदार निभाया था. जबकि सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में नजर आए थे. इसके बाद उनके पार कोई काम नहीं था और वो टीवी पर लौट आए. उन्होंने आशिकी और गुमराह: एंड ऑफ इनोसेंस जैसे शोज किए. फिर दिल धड़कने दो, ए डेथ इन द गंज और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों में काम किया. मैसी को साइड रोल ही मिलते थे. साल 2018 में विक्रांत मैसी वेब सीरीज मिर्जापुर में नजर आए. फिर विक्रांत ब्रोकन बट ब्यूटीफुल, क्रिमिनल जस्टिस और मेड इन हेवन जैसी वेब सीरीज में भी दिखे.
इसके बाद विक्रांत मैसी साल 2020 में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के अपोजिट लीड रोल में नजर आए. हालांकि फिल्म हिट नहीं हुई थी, लेकिन लोगों ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की. कई फिल्मों में काम करने के बाद एक्टर की किस्मत साल 2023 में आई फिल्म 12th Fail से बदली. यह उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई, इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में देखा गया.
विक्रांत मैसी की नेटवर्थ
टीवी से करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत मैसी आज एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. एक्टर अपनी पत्नी और बेटे के साथ मड आइलैंड में समुद्र के सामने एक शानदार अपार्टमेंट में रहते हैं. एक्टर के घर में काफी सुख-सुविधाएं हैं. विक्रांत के पास गाड़ियों का भी अच्छा-खासा कलेक्शन है. उनके पास 1.16 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, 60 लाख रुपये की वोल्वो एस90 और 8 लाख रुपये से अधिक की कीमत वाली मारुति स्विफ्ट डिजायर है. विक्रांत मैसी के पास 12 लाख रुपये की कीमत वाली डुकाटी मॉन्स्टर मोटरसाइकिल भी है. एक्टर की टोटल नेट वर्थ (Vikrant Massey Net Worth) की बात करें तो वो करीब 20 से 26 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है.