UPSC निकालने के लिए गर्लफ्रेंड होनी चाहिए या नहीं, 12वीं फेल एक्टर ने दो टूक में कही ये बात

एक्टर विक्रांत मैसी 12वीं फेल फिल्म से फेमस हुए थे. वहीं इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट'को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. मूवी जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी

एक्टर विक्रांत मैसी अपनी फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन में काफी ज्यादा बिजी हैं. एक्टर 12वीं फेल फिल्म से फेमस हुए थे. जब से ही एक्टर काफी ज्यादा सुर्खियों में है. हाल ही में एक्टर से 12वीं फेल फिल्म से जुड़े सवाल पूछे गए हैं. एक्टर के करियर की सबसे हिट फिल्म 12वीं फेल है. 

Advertisment

एक्टर से 12वीं फेल फिल्म पर पूछा सवाल 

एक पॉडकास्ट में एक्टर ने बताया कैसे UPSC एग्जाम क्लियर किया जा सकता  है. विक्रांत से पूछा गया लड़की छोड़ जाए या लड़की रह जाए कब UPSC का एग्जाम क्लियर होगा? सवाल में फिल्म 'शादी में जरूर आना' और '12वीं फेल' का रेफरेंस दिया गया.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के आंगन में दूसरी बार गूंजी किलकारी, हरियाणवी डांसर ने दिया बेटे को जन्म

पढ़ाई करो, लड़की हो या नहीं 

एक्टर ने जवाब देते हुए कहा- पढ़ाई करोगे तो UPSC क्लियर होता है. पढ़ाई करो, लड़की हो या नहीं हो. वो ज्यादा जरूरी नहीं है. अगर श्रद्धा जैसी लड़की मिल गई, तो आप दुनिया उलट-पुलट कर सकते हो. सही पार्टनर मिलना जरूरी है.

ये भी पढ़ें-  दीपिका ने कैटरीना को लेकर कहा कुछ ऐसा, मच गया सोशल मीडिया पर बवाल, देखे वायरल वीडियो

एक्टर को मिली धमकी 

फिल्म साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत ने बताया कि फिल्म की वजह से उन्हें काफी ज्यादा धमकियां मिल रही हैं. इसके अलावा लोग उनके छोटे बच्चे को भी नहीं बख्श रहे हैं. मूवी में उनके साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना नजर आएंगी. फिल्म के बारे में बात करें तो फिल्म 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना के बारे में बताता है. 

ये भी पढ़ें-  'शक्तिमान' की वापसी पर भड़के फैंस, मुकेश खन्ना के लुक को देख लोगों ने पकड़ लिया माथा

ये भी पढ़ें- Himanshu Kohli Wedding: शादी के बंधन में बंधे नेहा कक्कड़ के एक्स, हिमांश कोहली को दुल्हन देख हटा नहीं पाएंगे अपनी नजरें

 

UPSC Vikrant Massey film The Sabarmati reports actor vikrant massey Vikrant Massey 12th fail 12th Fail vikrant massey interview 12th Fail film 12th failed film actress
      
      
Advertisment