New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/12/1b3lYDtMWZdKFLRWBgcm.jpg)
दीपिका-कैटरीना
Advertisment
""
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दीपिका-कैटरीना
दीपिका और कटरीना दोनों ही इंडस्ट्री की YRF स्पाई यूनिवर्स और रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा हैं. दीपिका ने ‘पठान’ के जरिए YRF स्पाई यूनिवर्स में एंट्री की है, वहीं ‘सिंघम अगेन’ के जरिए वो कॉप यूनिवर्स का भी अहम हिस्सा बन चुकी हैं. वहीं कटरीना की बात करें, तो वो ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी के जरिए YRF स्पाई यूनिवर्स में जुड़ी और रोहति शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में ‘सूर्यवंशी’ के साथ जुड़ी थीं. हाल ही में दीपिका का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कैटरीना के लिए कुछ ऐसा बोल दिया कि लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
वीडियो कॉफी विद करण का है. जहां पर दीपिका ने कैटरीना कैफ को लेकर कहा कि वो कैटरीना को नहीं जानती हैं. वहीं इस वीडियो में दीपिका सोनम कपूर के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में करण दीपिका से सवाल पूछते है- "क्या आप कैटरीना कैफ को पसंद करती हैं? "
https://www.instagram.com/reel/C_kd4RhP_mc/?utm_source=ig_web_copy_link
सवाल के जवाब में दीपिका सोनम कपूर की तरफ देखकर हंसने लगती है. दीपिका ने जवाब दिया- "मैं उनको नहीं जानती हूं अच्छे से कि मैं उनको पसंद करूं या नापसंद करूं." जिसके बाद करण ने कहा- "अगर आप कैटरीना को देखेंगी तो उनको विश करने जाएंगी?" जिसपर दीपिका ने जवाब दिया- "हां बिल्कुल क्योंकि वो मेरी सीनियर हैं."
ये भी पढ़ें - 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खुदगर्ज बनेंगे अरमान और अभिरा, रुही और रोहित के साथ करेंगे ऐसा काम
वहीं इस वीडियो पर लोगों ने दीपिका और सोनम को जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा- , "कैटरीना इन दोनों से बेहतर एक्टर हैं." एक ने लिखा, "सोनम से कहो शांत रहे." एक ने लिखा, "कैटरीना उन सभी से ज्यादा समझदार और ईमानदार हैं." एक ने लिखा, "वह कैटरीना से बहुत जलती है." एक ने लिखा, "कैटरीना क्लास एक्ट, तुम्हें उससे कुछ सीखना चाहिए." वहीं एक ने लिखा- "कैटरीना एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन है."
ये भी पढ़ें - Ram Gopal Varma पर हुई FIR दर्ज, मुख्यमंत्री के खिलाफ पोस्ट कर बुरे फंसे निर्देशक
ये भी पढ़ें - सपना चौधरी कर रही थीं डांस, तभी एक मनचला पास आकर मुंह पर फेंकने लगा नोट, डर से सहम गईं डांसर