/newsnation/media/media_files/2024/11/11/1SnLbjWtCDktUF3RyZjj.jpg)
सपना चौधरी
सपना चौधरी को बच्चा-बच्चा जानता है. जब भी हरियाणवी डांसर की बात आती है. सपना का नाम सबसे पहले आता है. सपना ने अपने डांस के दम पर अपना नाम कमाया है और सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि पैसा भी कमाया है. सपना भारत के अलावा विदेशों में भी फेमस है. सपना के गाने और डांस हर कोई देखता है. सपना का डांस देखकर हर किसी के बदन में बिजली पैदा हो जाती है.
स्टेज शो में हुई बदतमीजी
अपने डांस से लोगों के दिलों में राज करने वाली सपना चौधरी अपने आप में ही एक नाम है. वहीं काफी टाइम से सपना ने स्टेज शो बंद कर रखे है. सपना के साथ काफी बार डांस करते टाइम लोगों ने बदतमीजी करने की कोशिश की है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें स्टेज शो के टाइम सपना के साथ लोगों ने बदतमीजी की है.
आदमी ने फेंके पैसे
सपना स्टेज पर डांस कर रही होती है कि उसी टाइम एक आदमी कुछ पैसे ले रखा होता है और दूसरे आदमी को वो पैसे देता है और वो आदमी सपना के मुंह पर बुरे तरह पैसे फेंकने शुरु कर देता है. जिसके बाद लोगों ने उस आदमी को पकड़ा और स्टेज से नीचे उतार दिया.
ये भी पढ़ें-Viral video: दर्द में भी शारदा सिन्हा ने नहीं छोड़ा गाना, अस्पताल में लेटे हुए आखिरी सांस तक गाती रहीं
वीडियो पर हुए 50 हजार व्यूज
सपना के साथ ये किसी हादसे से कम नहीं था. इस हरकत के बाद सपना को काफी ज्यादा बुरा लगा और उन्हें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, लेकिन सपना ने उसके बाद भी डांस करना बंद नहीं किया. ये वीडियो 7 साल पुरानी है और वीडियो पर 50 हजार व्यूज है.
ये भी पढ़ें-हिंदू धर्म फॉलो करने पर एकता कपूर की उड़ी धज्जियां! लोगों ने इस वजह से किया खूब ट्रोल