सपना चौधरी कर रही थीं डांस, तभी एक मनचला पास आकर मुंह पर फेंकने लगा नोट, डर से सहम गईं डांसर

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस के लिए जानी जाती है. वहीं काफी बार ऐसा मौका आया है. जब सपना काफी बदतमीजी का सामना करना पड़ा. स्टेज पर डांस करते हुए कई बार उनके साथ लोगों ने छेड़खानी करने के कोशिश की थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सपना चौधरी

सपना चौधरी

सपना चौधरी को बच्चा-बच्चा जानता है. जब भी हरियाणवी डांसर की बात आती है. सपना का नाम सबसे पहले आता है. सपना ने अपने डांस के दम पर अपना नाम कमाया है और सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि पैसा भी कमाया है. सपना भारत के अलावा विदेशों में भी फेमस है. सपना के गाने और डांस हर कोई देखता है. सपना का डांस देखकर हर किसी के बदन में बिजली पैदा हो जाती है. 

Advertisment

स्टेज शो में हुई बदतमीजी

अपने डांस से लोगों के दिलों में राज करने वाली सपना चौधरी अपने आप में ही एक नाम है. वहीं काफी टाइम से सपना ने स्टेज शो बंद कर रखे है. सपना के साथ काफी बार डांस करते टाइम लोगों ने बदतमीजी करने की कोशिश की है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें स्टेज शो के टाइम सपना के साथ लोगों ने बदतमीजी की है. 

आदमी ने फेंके पैसे 

सपना स्टेज पर डांस कर रही होती है कि उसी टाइम एक आदमी कुछ पैसे ले रखा होता है और दूसरे आदमी को वो पैसे देता है और वो आदमी सपना के मुंह पर बुरे तरह पैसे फेंकने शुरु कर देता है.  जिसके बाद लोगों ने उस आदमी को पकड़ा और स्टेज से नीचे उतार दिया.

ये भी पढ़ें- Viral video: दर्द में भी शारदा सिन्हा ने नहीं छोड़ा गाना, अस्पताल में लेटे हुए आखिरी सांस तक गाती रहीं

वीडियो पर हुए 50 हजार व्यूज

सपना के साथ ये किसी हादसे से कम नहीं था. इस हरकत के बाद सपना को काफी ज्यादा बुरा लगा और उन्हें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, लेकिन सपना ने उसके बाद भी डांस करना बंद नहीं किया. ये वीडियो 7 साल पुरानी है और वीडियो पर 50 हजार व्यूज है. 

ये भी पढ़ें- IFFI 2024: मनीष मल्होत्रा की फिल्म 'साली मोहब्बत' समेत इन फिल्मों का होगा गोवा फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर, देखे लिस्ट

ये भी पढ़ें- हिंदू धर्म फॉलो करने पर एकता कपूर की उड़ी धज्जियां! लोगों ने इस वजह से किया खूब ट्रोल

sapna chaudhary dance video Sapna Chaudhary Viral Video Sapna Chaudhary Dance In Suit Viral Video sapna chaudhary dance
      
Advertisment