Aankhon Ki Gustaakhiyan X Review: डेब्यू फिल्म में शनाया कपूर पास हुईं या फेल? लोगों को कैसे लगे विक्रांत, पढ़ें रिव्यू

Aankhon Ki Gustaakhiyan X Review: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखने के बाद लोग अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कैसी है ये फिल्म.

Aankhon Ki Gustaakhiyan X Review: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखने के बाद लोग अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कैसी है ये फिल्म.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Aankhon Ki Gustaakhiyan

Aankhon Ki Gustaakhiyan X Review

Aankhon Ki Gustaakhiyan X Review: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों एक के बाद स्टार किड्स की एंट्री हो रही है. अब एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की डेब्यू फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' (Aankhon Ki Gustaakhiyan Trailer) भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में शनाया विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) के साथ रोमांस करती नजर आई. चलिए जानते हैं फिल्म देखने के बाद लोगों को कैसी लगी शनाया कि एक्टिंग. 

Advertisment

कैसी लगी लोगों को फिल्म?

'आंखों की गुस्ताखियां' देखने के बाद लोग सोशल मीडिया एक्स पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने फिल्म को 5 में से 3.5 रेटिंग देते हुए कहा- ''आंखों की गुस्ताखियां देखने में खूबसूरत फिल्म है, जिसमें विक्रांत मैसी की परफॉर्मेंस दिल छू जाती है.रोमांस और भावनाओं का अच्छा संतुलन है, लेकिन कुछ सीन देखकर लगता है कि उन्हें जानपूछकर खींचा गया है.  कुल मिलाकर इस फिल्म को देखा जा सकता है. फिल्म के दूसरे भाग को स्लो बताया गया है.

पसंद नहीं आई शनाया की एक्टिंग?

जब फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था तो लोग शनाया कपूर  (Shanaya Kapoor) की डेब्यू फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. लेकिन फिल्म देखने के बाद कुछ लोगों को शनाया की एक्टिंग पसंद नहीं आई. एक यूजर ने लिखा- 'आंखों की गुस्ताखियां फिल्म में आपका स्वागत है. नेपो किड शनाया कपूर, उनकी एक्टिंग खराब है. ये एक बोरिंग, रोमांटिक फिल्म हैं. निर्माता बेकार स्क्रिप्ट पर पैसा क्यों बर्बाद करते हैं? विक्रांत मैसी, तुम बहुत डरावने लग रहे हो.'  वहीं, एक्टर टर्न क्रिटिक कुलदीप घड़वी ने शनाया कि एक्टिंग की तारीफ की थी और उनके डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन और स्क्रीन प्रेज़ेंस को इम्प्रेसिव बताया था. कुल मिलाकर फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Maalik X Review: राजकुमार राव का एक्शन हिट या फ्लॉप? फिल्म देखने वाले लोगों ने दे दिया रिव्यू

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Vikrant Massey shanaya kapoor latest entertainment news latest news in Hindi Shanaya Kapoor debut मनोरंजन न्यूज़ Aankhon Ki Gustaakhiyan Aankhon Ki Gustaakhiyan Review
      
Advertisment