Maalik X Review: राजकुमार राव का एक्शन हिट या फ्लॉप? फिल्म देखने वाले लोगों ने दे दिया रिव्यू

Maalik X Review: राजकुमार राव की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं, फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं.

Maalik X Review: राजकुमार राव की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं, फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
maalik (3)

Maalik

Maalik X Review: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म मालिक को लेकर चर्चा में बने हुए थे. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, तब से ही फैंस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं, पहला शो देखने वाले लोग अब सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं. चलिए जानते हैं, लोगों को कैसी लगी ये फिल्म.

लोगों को कैसी लगी फिल्म

Advertisment

राजकुमार राव की फिल्म मालिक देखने के बाद एक यूजर ने रिव्यू देते हुए इसे एक्टर के करियर की बेस्ट फिल्म बताया. यूजर ने लिखा- 'राजकुमार राव ने इस दमदार और प्रभावशाली ड्रामा में अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. 1980 के दशक के प्रयागराज में स्थापित, यह फिल्म हिंसक, भावनात्मक और बेहद कच्ची है. सिर्फ प्रचार-प्रसार वाली नहीं, बल्कि असली सिनेमा के फैंस ये जरूर देखें.' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- 'फिल्म वाकई अच्छी है और इसमें राजकुमार राव की एक्टिंग भी बेहतरीन है. वह गैंगस्टर के किरदार में पूरी तरह से रम गए हैं, बीजीएम और कसी हुई कहानी ने उन्हें और भी बेहतर बना दिया है. मानुषी भी अच्छी हैं.'

मालिक से जुड़ी अन्य जानकारी

वहीं, कुछ लोगों को राजकुमार की ये फिल्म पसंद नहीं आई. एक यूजर ने लिखा- 'मालिक तो दर्द ही दर्द है. राजकुमार राव इस रोल में फिट नहीं बैठते, गाने बेकार हैं, एक्शन कमजोर है और माहौल बनावटी है. बस इसे छोड़ दो.' कुल मिलाकर फिल्म को ज्यादातर दर्शक पसंद कर रहे हैं. फिल्म की बात करें तो इसमें जबरदस्त एक्शन, इमोशन, रोमांस और थ्रिल दिखाया गया है. फिल्म को कुमार तौरानी और जय शेवकरमानी ने प्रोड्यूस किया है. टिप्स इंडस्ट्रीज और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले ये फिल्म बनी है. 

ये भी पढ़ें- शोले बनाने वाले डायरेक्टर की दूसरी पत्नी बनी ये एक्ट्रेस, 'होम ब्रेकर' का टैग मिलने पर कही ये बात

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Maalik Review Rajkummar Rao Maalik Maalik
Advertisment