आम लोगों की तरह विक्रांत मैसी ने बेटे के माथे पर लगाया काला टीका, पहली बार दिखाया चेहरा

Vikrant Massey Son Face Reveal: विक्रांत मैसी ने अपने बेटे के पहले बर्थडे पर उसका चेहरा रिवील किया है. . इस दौरान जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा, वो है उनके बेटे के माथे पर लगा काला टीका.

author-image
Sezal Thakur
New Update
vikrant (1)

Image Source- Vikrant Massey Instagram

Vikrant Massey Son Face Reveal: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी पिछले साल 7 फरवरी 2024 को पिता बने थे. एक्टर की पत्नी शीतल ठाकुर ने बेटे वरदान (Vardaan Birthday) को जन्म दिया था . वहीं, बेटे के पहले बर्थडे पर एक्टर ने उसका चेहार दुनिया को दिखाया है. एक्टर ने जो फोटो शेयर की है, उसमें कपल  बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने फैमिली की प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है. इस दौरान जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा, वो है उनके बेटे के माथे पर लगा काला टीका.

Advertisment

विक्रांत मैसी ने दिखाया बेटे का चेहरा

विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे के पहले बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें शेयर कीं. पहली और दूसरी फोटो में विक्रांत बेटे वरदान को गोद में लिए हुए पत्नी शीतल ठाकुर के साथ फोटो खिंचवाते दिखे. वही, तीसरी तस्वीर में विक्रांत अपने बेटे को गोद में लिए हुए मुस्कुराते नजर आए और चौथी में विक्रांत, शीतल और वरदान आसमान की ओर इशारा करते दिखें. इस फोटोज में तीनों बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं और वरदान की क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया है. 

बेटे के माथे पर लगाया काला टीका

विक्रांत के बेटे वरदान ने अपने पहले बर्थडे पर व्हाइट शर्ट और ब्राउन कलर की पैंट पहनी है. इस दौरान वरदान के माथे पर लगे टीके ने लोगों का ध्यान खींच लिया. एक्टर आम लोगों की तरह ही अपने बच्चे के माथे पर टीका लगाते है.बेटे की पहली झलक को देख फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने कहा- 'क्यूट, बहुत बहुत बधाई हो.' दूसरे ने लिखा, टकैसे हो जूनियर मैसी, बिल्कुल पापा की कार्बन कॉपी हो.'  वहीं ढेर सारे लोग एक्टर को बधाई दे रहे हैं और वरदान की तारीफ कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 16 साल में शादी, 18 में हुआ तलाक, बेटों से दूर रही इस एक्ट्रेस की दर्द में गुजरी जिंदगी

Vikrant Massey Baby Vikrant Massey latest news in Hindi Entertainment News in Hindi vikrant massey news Vikrant Massey Son Bollywood News in Hindi
      
Advertisment