16 साल में शादी, 18 में हुआ तलाक, बेटों से दूर रही इस एक्ट्रेस की दर्द में गुजरी जिंदगी

TV Actress: एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने एक्टिंग में तो खूब नाम कमाया लेकिन असल लाइफ में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. एक्ट्रेस ने अपने बेटों की अकेले परवरिश की है.

TV Actress: एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने एक्टिंग में तो खूब नाम कमाया लेकिन असल लाइफ में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. एक्ट्रेस ने अपने बेटों की अकेले परवरिश की है.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
urvashi (2)

Image Source- Instagram

TV Actress: आज के दौर में लोगों को ओटीटी पर ढेर सारा कंटेंट देखने को मिल जाता है. लेकिन एक समय ऐसा था, जब लोग घर बैठे टीवी सीरियल्स देखा करते थे. ये टाइम ऐसा था जब रोज रात को दर्शक अपने फेवरेट शो का इंतजार करते थे. इन्हीं में एक सीरियल था 'कसौटी जिंदगी की' जिसमें अनुराग-प्रेरणा और मिस्टर बजाज की कहानी लोगों को पसंद आई थी. इस शो में एक करेक्टर था कोमोलिका का जिसका ग्रे कैरेक्टर भी फैंस को बहुद पसंद आया था. इस रोल को निभाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने एक्टिंग में तो खूब नाम कमाया लेकिन असल लाइफ में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. 

18 साल में हुआ तलाक

Advertisment

45 साल की उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dolakia)  ने महज 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी. इसेक दो साल के अंदर ही एक्ट्रेस का 18 साल की उम्र में तलाक भी हो गया. लेकिन वो दो बच्चों की मां बन चुकी थी. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सिंगल मदर बन बिताई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए वो समय काफी चैलिंजिग भरा रहा, क्योंकि वो काफी छोटी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि था कि उनके पति बच्चों की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते थे, जिसकी वजह से उनका तलाक हो गया. जब एक्ट्रेस इस दौर से गुजर रही थी तो उन्होंने अपने आप को एक महीने तक कमरे में बंद कर लिया था.

बच्चों को किया खुद से दूर

उर्शवी ने अपने बेटों की अकेले ही परवरिश की. जिसके लिए उन्हें अपने बेटों को  होस्टल भेजना पड़ा था. एक्ट्रेस ने कहा- 'वो वक्त बहुत मुश्किल था. मुझे बच्चों को बोर्डिंग स्कूल भेजना पड़ा था. वो मेरी मां का फैसला था, मेरा नहीं था. मां ने कहा था- तुम बच्चों को टाइम नहीं दे पाओगी. ऐसे में वो इनडिसिप्लिन बन जाएंगे. इससे बेहतर है कि उनको होस्टल में भेज दो. नाना-नानी कब तक ध्यान रखेंगे, क्योंकि वो भी बूढ़े हो रहे हैं. तब मैं भी राजी हो गई थी. मैं हर दिन रोती थी कि मेरे बच्चे घर में नहीं हैं.'

ये भी पढ़ें-  Chhaava Advance Booking: रिलीज से पहले छाई विक्की कौशल की 'छावा', एडवांस बुकिंग में कमा डाले करोड़ों रुपये

Entertainment News in Hindi TV News latest news in Hindi Urvashi Dholakia Urvashi Dholakia Divorce Urvashi Dholakia life Urvashi Dholakia marriage Urvashi Dholakia kids urvashi dholakia news
Advertisment