पिता क्रिश्चियन , मां सिख, भाई मुस्लिम और पत्नी हिंदू, कुछ ऐसी है इस एक्टर की फैमिली

विक्रांत मैसी काफी शानदार एक्टर हैं. एक्टर 12वीं फेल फिल्म के बाद काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं. विक्रांत ने कई फिल्मों और वेब सीरिज में काम किया है.

विक्रांत मैसी काफी शानदार एक्टर हैं. एक्टर 12वीं फेल फिल्म के बाद काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं. विक्रांत ने कई फिल्मों और वेब सीरिज में काम किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए जाने जाते है. वहीं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बात काफी ज्यादा अजीब है जिसको एक्टर ने खुद कबूला है. एक्टर ने बताया कि उनके घर में सभी अलग-अलग धर्मों को फॉलो करते है. विक्रांत कई सारे धर्मों को देखते हुए बड़े हुए हैं. 

Advertisment

एक्टर के भाई है मुस्लिम

एक्टर ने बताया कि उनके भाई का नाम मोइन हैं.  उसने 17 साल की उम्र में इस्लाम कबूल लिया था. ये एक बहुत बड़ा कदम था. मेरे माता-पिता ने एक बार भी उसे ऐसा करने से नहीं रोका. हांलाकि, मेरे रिश्तेदारों से इसपर आपत्ती जताई थी. लेकिन मेरे पैरेंट्स ने उनसे कहा कि ये उसका अधिकार है. वह अपना फैसला खुद ले सकता है.'

पापा हैं क्रिश्चन और मां है सिख

एक्टर ने आगे बताया कि मेरे पापा क्रिश्चन हैं और मेरी मां सिख हैं. तो मैंने बचपन से ही अपने घर पर अलग अलग धर्म को फॉलो करने वाले लोग देखें हैं. एक्टर ने कहा कि अलग-अलग धर्म होने के बावजूद भी हमारे घर पर सब दिवाली की पूजा करते हैं क्योंकि हम बचपन से यही देखते आए हैं.

एक्टर ने हिंदू लड़की से की शादी 

वहीं विक्रांत ने राजपूत लड़की से शादी की है और एक्टर का एक बेटा भी है. 

ये भी पढ़ें- शाहरुख को बर्थडे पर आई मां की याद, सुनाया उनसे जुड़ा ऐसा किस्सा कि भर आई सबकी आंखें

ये भी पढ़ें- रुपाली गांगुली के पति ने बेटी के लगाए आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों बनाया सौतेली मां को निशाना

actor vikrant massey Vikrant Massey Baby Vikrant Massey Vikrant Massey a legend Vikrant Massey 12th fail Vikrant Massey hit film
Advertisment