Vikrant Massey on Son Religion: विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर का पूरा परिवार अलग-अलग धर्मों को फॉलो करते है. उनके भाई मुस्लिम तो पिता ईसाई धर्म को मानते हैं. ऐसे में एक्टर अपने बेटे के धर्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में विक्रांत ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में धर्म वाले कॉलम में क्या रखा?
धर्म को लेकर क्या बोले विक्रांत?
हाल ही में विक्रांत मैसी को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में देखा गया था. इस दौरान एक्टर ने धर्म को लेकर कहा- 'मुझे लगता है कि धर्म एक व्यक्तिगत पसंद है. मेरे लिए, ये जीवन जीने का एक तरीका है. मुझे लगता है कि हर किसी को अपना धर्म चुनने का अधिकार है. मेरे घर पर हर प्रकार के धर्म आपको मिलेंगे. मैं पूजा करता हूं, गुरुद्वारा भी जाता हूं, दरगाह भी जाता हूं. मुझे इन सब से शांति मिलती है.' इस दौरान विक्रांत ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बेटे वरदान के बर्थ सर्टिफिकेट पर उसका धर्म नहीं लिखवाया है.
क्यों नहीं लिखवाया बेटे का धर्म?
धर्म पर बात करते हुए विक्रांत ने अपने बेटे वरदान का भी जिक्र किया. एक्टर ने कहा- 'मेरी बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट ब्लैंक है. जब उसका बर्थ सर्टिफिकेट बनकर आया तो उस पर कोई भी धर्म नहीं लिखा था. तो ऐसा नहीं है कि सरकार आपको बोलती है कि आपको लिखना पड़ेगा. ये आप पर डिपेंड करता है. जब हम लोगों को बर्थ सर्टिफिकेट मिला तो मैंने कॉलम में डैश लगा दिया.' एक्टर ने आगे कहा- ' वरदान बिना किसी धार्मिक लेबल या भेदभाव के बड़ा हो और जब वो तैयार हो तो अपनी पसंद खुद चुने.'
ये भी पढ़ें- एक-एक करके 'तारक मेहता' क्यों छोड़ रहे ये स्टार्स, वर्षों बाद निधि भानुशाली ने बताई सच्चाई