एक-एक करके 'तारक मेहता' क्यों छोड़ रहे ये स्टार्स, वर्षों बाद निधि भानुशाली ने बताई सच्चाई
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने शो छोड़ रहे एक्टर्स पर रिएक्ट किया है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने शो छोड़ रहे एक्टर्स पर रिएक्ट किया है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टेलीविजन का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लोगों को खूब हंसाता है. इतने सालों के बाद भी ये शो टीआरपी पर टॉप 5 में बना हुआ है. लेकिन पिछले कुछ सालों से ये शो अपने कलाकारों के वजह से चर्चा में बना हुआ है. शो को कई कालाकार छोड़कर जा चुके हैं. वहीं, कुछ के छोड़ने की खबरें आती रहती हैं. इस बीच शो में सोनू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने शो छोड़ रहे एक्टर्स पर रिएक्ट किया है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा.
Advertisment
तारक मेहता क्यों छोड़ रहे एक्टर्स?
हाल ही खबरें आईं कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी और बबीता जी का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता शो छोड़ रहे हैं. हालांकि बाद में इसे अफवाह बताया गया.ऐसे में अब हाल ही में हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में सोनू के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस निधि ने कहा- 'आप कितने टाइम के लिए एक चीज रोज कर सकते हैं. हर किसी की अपनी लाइफ है और उसे यह सोचने का अधिकार है कि वह अपने लिए क्या करना चाहता है.' बता दें, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साल 2008 में शुरू हुआ था, और अभी तक कई कलाकार शो छोड़ चुके हैं. कुछ एक्टर्स ने तो शो छोड़ने के बाद असित मोदी पर गंभीर आरोप भी लगाए थे.
निधि ने क्यों छोड़ा था शो
एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जरिए 7 साल तक लोगों को एंटरटेन किया. फिर उन्होंने 2019 में शो छोड़ दिया था. एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें आगे की पढ़ाई करनी है. लेकिन अब उन्होंने शो छोड़ने की असल वजह बताई है. निधि ने कहा- 'मैंने 7 साल तक शो में काम किया. पहले-पहले बहुत मजा आ रहा था. नई-नई चीजें करने को मिल रही थीं. पर जब चीजें रोज-रोज होने लगीं, तो पता नहीं चला कि मजा कब प्रेशर बन गया. मैं तंग आ गई, तभी लगा कि अब रुकने की जरुरत है और मैंने ब्रेक लिया. बस इसलिए शो छोड़ने का फैसला किया.'