Vijay Sethupathi Broke His Silence On Sexual Abuse Allegations: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति पर हाल ही में एक महिला द्वारा यौन शोषण और कास्टिंग काउच का गंभीर आरोप लगाया गया, जिस पर उन्होंने कड़ा जवाब दिया है. विजय सेतुपति ने इन आरोपों को 'झूठा और घटिया' करार देते हुए साफ किया है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में कर दी है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
महिला ने लगाए थे ये आरोप
आपको बता दें कि एक महिला राम्या मोहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया था कि वो एक ऐसी लड़की को जानती है जो एक मशहूर चेहरा बन चुकी है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उसे मानसिक, यौन और ड्रग शोषण से गुजरना पड़ा. महिला ने पोस्ट में कहा कि कॉलीवुड में कास्टिंग काउच और ड्रग्स का कल्चर आम हो गया है, और विजय सेतुपति ने उस लड़की को कथित रूप से फिल्म 'कारवां फेवर' के लिए 2 लाख और ड्राइव के लिए 50 हजार रुपये ऑफर किए थे. हालांकि, ये पोस्ट अब डिलीट कर दी गई है और राम्या मोहन का अकाउंट भी डीएक्टिवेट हो गया है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/07/31/tyuty-2025-07-31-13-02-44.jpg)
विजय सेतुपति ने तोड़ी चुप्पी
विजय सेतुपति ने एक इंटरव्यू में से बातचीत में कहा, 'जो भी मुझे थोड़ा बहुत जानता है, वो इस आरोप पर हंसेंगे. मैं खुद को जानता हूं और ये गंदे आरोप मुझे परेशान नहीं कर सकते. मेरे परिवार और करीबी लोग जरूर परेशान हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि इसे नजरअंदाज करो.'
विजय सेतुपति ने आगे कहा, 'ये महिला सिर्फ ध्यान आकर्षित करना चाहती है. इससे उसे कुछ मिनट की शोहरत मिल गई है, इसे उसका आनंद लेने दो. मैंने साइबर क्राइम सेल में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. मैं पिछले 7 सालों से ऐसी झूठी अफवाहों का सामना कर रहा हूं. अब तक इनसे कोई फर्क नहीं पड़ा है और आगे भी नहीं पड़ेगा.'
फिल्म की सफलता से जोड़कर साजिश का शक
विजय सेतुपति ने इस आरोप को अपनी हालिया फिल्म ‘Thalaivan Thalaivii’ की सफलता से जोड़ते हुए कहा, 'मेरी नई फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. शायद कुछ जलनखोर सोचते हैं कि मुझे बदनाम करके फिल्म को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं होगा. आज के दौर में कोई भी, किसी के बारे में कुछ भी कह सकता है, बस सोशल मीडिया पर एक अकाउंट चाहिए.'
ये भी पढ़ें: जेठालाल के पिता ने बबीता जी के साथ की थी ऐसी हरकत, चप्पल लेकर पीछे दौड़ी थी एक्ट्रेस