यौन शोषण के आरोपों पर विजय सेतुपति ने तोड़ी चुप्पी, एक्टर ने सरेआम कह डाली ये बात

Vijay Sethupathi Broke His Silence On Sexual Abuse Allegations: साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण और कास्टिंग काउच के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है.

Vijay Sethupathi Broke His Silence On Sexual Abuse Allegations: साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण और कास्टिंग काउच के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Vijay Sethupathi broke his silence on sexual abuse allegations actor said this openly

Vijay Sethupathi Broke His Silence On Sexual Abuse Allegations

Vijay Sethupathi Broke His Silence On Sexual Abuse Allegations: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विजय सेतुपति पर हाल ही में एक महिला द्वारा यौन शोषण और कास्टिंग काउच का गंभीर आरोप लगाया गया, जिस पर उन्होंने कड़ा जवाब दिया है. विजय सेतुपति ने इन आरोपों को 'झूठा और घटिया' करार देते हुए साफ किया है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में कर दी है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

महिला ने लगाए थे ये आरोप

आपको बता दें कि एक महिला राम्या मोहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया था कि वो एक ऐसी लड़की को जानती है जो एक मशहूर चेहरा बन चुकी है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उसे मानसिक, यौन और ड्रग शोषण से गुजरना पड़ा. महिला ने पोस्ट में कहा कि कॉलीवुड में कास्टिंग काउच और ड्रग्स का कल्चर आम हो गया है, और विजय सेतुपति ने उस लड़की को कथित रूप से फिल्म 'कारवां फेवर' के लिए 2 लाख और ड्राइव के लिए 50 हजार रुपये ऑफर किए थे. हालांकि, ये पोस्ट अब डिलीट कर दी गई है और राम्या मोहन का अकाउंट भी डीएक्टिवेट हो गया है.

tyuty

विजय सेतुपति ने तोड़ी चुप्पी 

विजय सेतुपति ने एक इंटरव्यू में से बातचीत में कहा, 'जो भी मुझे थोड़ा बहुत जानता है, वो इस आरोप पर हंसेंगे. मैं खुद को जानता हूं और ये गंदे आरोप मुझे परेशान नहीं कर सकते. मेरे परिवार और करीबी लोग जरूर परेशान हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि इसे नजरअंदाज करो.'

विजय सेतुपति ने आगे कहा, 'ये महिला सिर्फ ध्यान आकर्षित करना चाहती है. इससे उसे कुछ मिनट की शोहरत मिल गई है, इसे उसका आनंद लेने दो. मैंने साइबर क्राइम सेल में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. मैं पिछले 7 सालों से ऐसी झूठी अफवाहों का सामना कर रहा हूं. अब तक इनसे कोई फर्क नहीं पड़ा है और आगे भी नहीं पड़ेगा.'

फिल्म की सफलता से जोड़कर साजिश का शक

विजय सेतुपति ने इस आरोप को अपनी हालिया फिल्म ‘Thalaivan Thalaivii’ की सफलता से जोड़ते हुए कहा, 'मेरी नई फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. शायद कुछ जलनखोर सोचते हैं कि मुझे बदनाम करके फिल्म को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं होगा. आज के दौर में कोई भी, किसी के बारे में कुछ भी कह सकता है, बस सोशल मीडिया पर एक अकाउंट चाहिए.'

ये भी पढ़ें: जेठालाल के पिता ने बबीता जी के साथ की थी ऐसी हरकत, चप्पल लेकर पीछे दौड़ी थी एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Vijay Sethupathi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Vijay Sethupathi Broke His Silence On Sexual Abuse Allegations vijay sethupathi casting couch vijay sethupathi ramya mohan,
      
Advertisment