विजय माल्या का इस एक्ट्रेस संग है गुप्त संबंध, शादी में किया था कन्यादान ,गालों को चूमते फोटो हुई थी वायरल

Vijay Mallya: आरसीबी के आईपीएल जीतने के बाद विजय माल्या एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. इसी बीच उनके निजी जीवन से जुड़ी एक चौंकाने वाली कहानी ने लोगों का फिर से ध्यान खींचा है, जो कि बाॅलीवुड की एक एक्ट्रेस से जुड़ा हुआ है.

Vijay Mallya: आरसीबी के आईपीएल जीतने के बाद विजय माल्या एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. इसी बीच उनके निजी जीवन से जुड़ी एक चौंकाने वाली कहानी ने लोगों का फिर से ध्यान खींचा है, जो कि बाॅलीवुड की एक एक्ट्रेस से जुड़ा हुआ है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-09T155447.482

क्या है समीरा से माल्या का रिश्ता ?

Vijay Mallya: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पहली ट्रॉफी जीतने के बाद से ही फ्रेंचाइजी के पुराने मालिक विजय माल्या का नाम एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. माल्या जो एक वक्त पर आरसीबी के मालिक हुआ करते थे, उन्होंने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न यूके में मनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस जश्न के बाद से ही माल्या की निजी जीवन से जुड़े किस्से भी सामने आने लगे हैं. इन्हीं में से एक किस्सा उनका बाॅलीवुड एक्ट्रेस के साथ भी सामने आया है, जो चौंकाने वाला है.

Advertisment

विजय माल्या ने किया था इस एक्ट्रेस का कन्यादान

आपको जानकर हैरानी होगी कि विजय माल्या ने बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस का कन्यादान किया है. ये एक्ट्रेस अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'दे दना दन' में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की शादी  21 जनवरी 2014 को पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों के साथ हुई थी. जिस एक्ट्रेस की यहां बात हो रही है वो एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि समीरा रेड्डी हैं, जिनका कन्यादान विजय माल्या ने किया था. 

New Project - 2025-06-09T155618.296

क्या है समीरा से माल्या का रिश्ता ?

जी हां, ये सच है कि समीरा रेड्डी का कन्यादान विजय माल्या ने किया था. इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में किया था. समीरा रेड्डी ने बताया था कि उनका कन्यादान किसी और ने नहीं, बल्कि विजय माल्या ने किया था. उन्होंने बताया, 'केवल विजय माल्या, जो मेरी मां की तरफ से रिश्तेदार हैं, उन्होंने ही मुझे दूल्हे को सौंपा था. इसके अलावा वहां केवल दोस्त और परिवार के लोग ही थे.' हालांकि आपको बता दें कि माल्या से एक्ट्रेस का सीधा खून का रिश्ता नहीं था, लेकिन विजय एक्ट्रेस के मामा की तरफ से जुड़े थे इसलिए उन्होंने उनका कन्यादान किया और उन्हें बेहद प्यार से शादी के मंडप तक ले गए.

New Project - 2025-06-09T155644.958

समीरा की लव-स्टोरी

 जब विजय एक्ट्रेस का हाथ थामे मंडप में पहुंचे थे, तो इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.एक तस्वीर आज भी चर्चा में रहती है, जिसमें विजय माल्या एक्ट्रेस को गालों पर किस करते नजर आए. ये तस्वीरें उनकी शानदार पार्टी की है. बता दें कि एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने मोटरसाइकिल डिजाइनर अक्षय वर्दे से ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाजों से शादी की. दोनों की मुलाकात एक पीआर इवेंट में हुई थी, जहां समीरा को एक मोटरसाइकिल के प्रमोशन के लिए जाना था. अक्षय वर्दे, जो उसी बाइक कंपनी के मालिक थे, उस इवेंट में खुद मौजूद थे. समीरा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया था कि वह अक्षय को पहली नजर में देखते ही अपना दिल दे बैठी थीं.

ये भी पढ़ें- हत्यारन सोनम रघुवंशी की तरह, इन फिल्मों में भी पत्नियों ने रची थी पति को बेरहमी से मरने की साजिश

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news vijay mallya Sameera Reddy Sameera reddy vijay mallya kissing moment Sameera reddy vijay mallya relation vijay mallya kanyadan vijay mallya did kanyadan of Sameera reddy
      
Advertisment