सोनम रघुवंशी की तरह, इन फिल्मों में भी पत्नियों ने रची थी पति को बेरहमी से मरने की साजिश

Bollywood Films Like Sonam Raghuvanshi Case: हम आपको इस खबर में बताते हैं, बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जिनमें सोनम रघुवंशी की तरह ही पत्नियों ने अपने पति को मारने की साजिश रची थी.

Bollywood Films Like Sonam Raghuvanshi Case: हम आपको इस खबर में बताते हैं, बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जिनमें सोनम रघुवंशी की तरह ही पत्नियों ने अपने पति को मारने की साजिश रची थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
murderer Sonam Raghuvanshi case these films too wifes had to kill their husbands brutally

Bollywood Films Like Sonam Raghuvanshi Case

Bollywood Films Like Sonam Raghuvanshi Case: इस हर तरफ एक नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है और वो नाम कोई और नहीं, बल्कि सोनम रघुवंशी का है. जी हां, ये वहीं नाम है जिसने अपने प्रेमी के लिए हनीमून पर अपने ही पति राजा रघुवंशी को जान से मारने की साजिश रची थी. ऐसे में चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं, बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जिनमें सोनम रघुवंशी की तरह ही पत्नियों ने अपने पति को मारने की साजिश रची थी. 

Advertisment

वैसे तो ऐसी कई फिल्में हैं जिनमें पत्नियों ने अपने पतियों को मारने या मरवाने की साजिश रची होती है. इस तरह की फिल्म थ्रिलर, क्राइम या ड्रामा जॉनर में आते हैं. बता दें, इस तरह की फिल्में बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में ही हैं. तो चलिए आपको भी बताते हैं इन फिल्मों के नाम...  

बॉलीवुड फिल्में- 

अंधाधुन (2018) फिल्म 

ये 2018 में रिलीज हुई बॉलीवुड की एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू, राधिका आप्टे प्रमुख किरदारों मे हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पियानो प्लेयर की भूमिका में है. इस फिल्म में तब्बू अपने पति (अनिल धवन) की हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर करती है और फिर हत्या को छुपाने के लिए कई झूठ और मर्डर्स करती है.

मर्डर 2 (2011) फिल्म 

बता दें कि इस फिल्म में पत्नी द्वारा सीधे हत्या नहीं है, लेकिन धोखा और साजिश दिखाई गई हैं. इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. बता दें, मर्डर 2 में इमरान हाश्मी, जैकलिन फर्नान्डीज, प्रशांत नारायण मुख्य भूमिका में नजर आये थे. 

धोखा (2007)  फिल्म 

धोखा साल 2007 में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन पूजा भट्ट ने किया है. फिल्म में मुजम्मिल इब्राहिम, ट्यूलिप जोशी आदि नजर आए थे. इस फिल्म में मैं किरदार की पत्नी आत्मघाती हमलावर होती है. फिल्म में पति को शुरुआत में शक नहीं होता कि उसकी पत्नी आतंकवादी है. 

हॉलीवुड फिल्में- 

Double Indemnity (1944)

कहानी- एक महिला एक बीमा एजेंट को अपने पति की हत्या के लिए रजामंद करती है ताकि बीमा की रकम मिल सके.

Body Heat (1981)

कहानी- कैथी नाम की महिला अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने अमीर पति की हत्या करती है.

To Die For (1995)

कहानी- निकोल किडमैन का किरदार अपने पति को इसलिए मरवाती है क्योंकि वह उसकी अम्बिशन्स में बाधा बनता है.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की पत्नी को हुआ क्या? रिंकू सिंह की सगाई में इस हाल में नजर आईं जया बच्चन, लोगों ने उठाए सवाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sonam Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Case Sonam Raghuvanshi Story Bollywood Films Like Sonam Raghuvanshi Case
Advertisment