अमिताभ बच्चन की पत्नी को हुआ क्या? रिंकू सिंह की सगाई में इस हाल में नजर आईं जया बच्चन, लोगों ने उठाए सवाल

Rinku Singh Engagement: हाल ही में क्रिकेटर रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज के साथ सगाई की, जिसके अब सोशल मीडिया पर दोनों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो जया बच्चन का भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अजीब हालत में दिखाई दे रही हैं.

Rinku Singh Engagement: हाल ही में क्रिकेटर रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज के साथ सगाई की, जिसके अब सोशल मीडिया पर दोनों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो जया बच्चन का भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अजीब हालत में दिखाई दे रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Amitabh Bachchan wife Jaya Bachchan was seen in weird condition at Rinku Singh engagement video viral

Rinku Singh Engagement

Rinku Singh Engagement: इस समय हर तरफ क्रिकेटर रिंकू सिंह चर्चा में बने हुए हैं. जी हां, बीते उन्होंने प्रिया सरोज के साथ सगाई की, जिसके अब सोशल मीडिया पर दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. लेकिन इन्हीं में से एक वीडियो जया बच्चन का भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अजीब हालत में दिखाई दे रही हैं. जिसे देखने के बाद कई लोग हैरानी जता रहे हैं. 

Advertisment

कई बड़ी हस्तियों ने की शिरकत 

आपको बता दें कि बीते दिन रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई हुई थी. उनके इस प्रोग्राम में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इसमें सपा नेता अखिलेश यादव भी पहुंचे थे. इस दौरान उनकी पत्नी डिंपल यादव भी नजर आईं. अखिलेश यादव ने जहां व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था. वहीं डिंपल ग्रे कलर की साड़ी खूबसूरत दिखीं.

सगाई में अजीब लुक में नजर आईं जया बच्चन

साथ ही प्रिया और रिंकू की सगाई में एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन भी पहुंचीं. वो पिंक कलर की साड़ी में स्पॉट हुईं. उन्होंने प्रिया और रिंकू के साथ पोज भी दिए. इस दौरान की उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. लेकिन इसमें जो देखने लायक है, वो ये है कि जया बच्चन इस प्रोग्राम में काफी अजीब लुक में नजर आईं. 

'साड़ी लपेटकर चली गईं जया बच्चन' 

तस्वीरों और वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जया बच्चन साड़ी को अजीब तरीके से पहने हुए नजर आ रही हैं. यहां तक कि कई लोगों का तो ये भी कहना है कि जया सिर्फ ऐसे ही साड़ी लपेटकर चली गईं. तो वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अमिताभ बच्चन की पत्नी को ये क्या हो गया है वो इस तरह किसी प्रोग्रमा में कैसे चली गईं.

ये भी पढ़ें: संजय दत्त की 15 साल की बेटी इकरा दिखती हैं बेहद मासूम, दादी नरगिस जैसे हैं नैन नक्श, मान्यता दत्त ने शेयर की खूबसूरत फैमिली फोटोज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Rinku Singh latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Jaya Bachchan video Rinku Singh Engagement Rinku Singh Priya Saroj Jaya Bachchan Video Viral Rinku Singh-Priya Saroj Engagement Rinku Singh-Priya Saroj Engagement Videos
      
Advertisment