संजय दत्त की 15 साल की बेटी इकरा दिखती हैं बेहद मासूम, दादी नरगिस जैसे हैं नैन नक्श, मान्यता दत्त ने शेयर की खूबसूरत फैमिली फोटोज

Sanjay Dutt Family: संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त ने हाल ही में परिवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके बेटे शहरान दत्त और बेटी इकरा दत्त को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Sanjay Dutt Family: संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त ने हाल ही में परिवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके बेटे शहरान दत्त और बेटी इकरा दत्त को देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-09-Jun-2025-11-59-AM-3170

मान्‍यता दत्त ने शेयर की खूबसूरत फैमिली फोटोज

Sanjay Dutt Family: 90s के फेमस हीरो संजय दत्त (Sanjay Dutt) के गुड लुक्स और पर्सनालिटी का आज भी कोई जवाब नहीं हैं, इसलिए लड़कियां आज भी उन पर दिल हारती हैं. उनके फैंस उन्‍हें मूवी में तो देखना पसंद करते ही हैं, उनकी पर्सनल लाइफ को भी जानने के लिए उत्‍सुक रहते हैं. यही वजह है कि जब भी संजय दत्त या उनकी पत्‍नी मान्‍यता दत्त (Maanayata Dutt) सोशल मीडिया पर कोई फोटो डालते हैं तो वो देखते ही देखते वायरल होने लगते हैं. इसी बीच अब हाल ही में संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त ने अपने बच्‍चों के साथ परिवार की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisment

मान्‍यता दत्त ने शेयर की खूबसूरत फैमिली फोटोज

मान्‍यता दत्त ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें वह और संजय दत्त और बच्चों के साथ किसी वेन्यू पर नजर आ रही हैं. इस दौरान जहां मान्‍यता दत्त अपनी बेटी इकरा के साथ पिस्ता ग्रीन कलर के ट्विनिंग करती दिख रही हैं तो वहीं संजय दत्त बेटे शहरान दत्त के व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. संजय दत्त की ये फैमिली फोटो आते ही सोशल मीडिया पर छा गई. लोग इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा अगर किसी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है तो वो है संजय दत्त की बेटी इकरा ने. 

इकरा की खूबसूरती पर फिदा हुए फैंस

इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग संजय दत्त की बेटी इकरा (Iqra) की खूबसूरती के कायल हो गए हैं. लोग इकरा को हूबहू अपनी दादी यानी कि नरगिस की तरह बता रहे थे. इन तस्वीरों में झील सी नीली आंखें और खुले बालों में वाकई इकरा बेहद खबूसूरत दिख रही है. इकरा के नैन नक्‍श बिलकुल अपनी दादी की तरह ही हैं. यही वजह है कि लोग इकरा को काफी पसंद भी करते हैं.

 संजय के बेटे हैं पापा की कार्बन कॉपी

वहीं जहां एक तरफ इकरा में उनकी दादी की झलक दिखती है तो वहीं दूसरी तरफ शहरान में उनके पिता संजय की झलक दिखती है. वो अपने पापा की तरह काफी गुड लुकिंग हैं. शहरान के नैन-नक्श हूबहू पिता संजय दत्त की तरह ही हैं. बता दें कि संजय दत्त की तीसरी पत्नी मान्यता ने शादी के 2 साल बाद 2010 में जुड़वा बच्चों शहरान और इकरा को जन्म दिया था. दोनों बच्चे 15 साल के हैं और इतनी सी उम्र में ही दोनों अपने लुक्स और पर्सनालिटी से लोगों का दिल जीत लेते हैं. 

ये भी पढे़ं- 25 सालों में ‘तुलसी’-‘मिहिर’ का बदल गया है हुलिया, लंबे समय बाद आइकॉनिक जोड़ी को देख फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sanjay Dutt latest entertainment news MANYATA DUTT sanjay dutt son Shahraan Dutt sanjay dutt daughter Iqra dutt Sanjay Dutt with his children Iqra and Shehran
      
Advertisment