/newsnation/media/media_files/2025/06/09/xdIlpHcrvYhKJSY3ehHp.jpg)
लंबे समय बाद साथ दिखे तुलसी और मिहिर
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' साल 2000 में दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो हुआ करता था और इसे भारतीय TV इतिहास के टॉप शोज में से एक माना जाता है. इस शो की लोकप्रियता ऐसी थी कि महिलाएं अपना काम-धाम छोड़कर शो देखने के लिए टीवी के आगे बैठ जाया करती थीं. ऐसे में एकता कपूर एक बार फिर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' के साथ टीवी पर अपने स्टार्स के साथ तूफान मचाने के लिए तैयार हैं.
लंबे समय बाद दिखे तुलसी और मिहिर
इसी बीच अब हाल ही में इस पॉपुलर शो में तुलसी और मिहिर का किरदार निभाने वाले स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय को एकता कपूर के घर के बाहर देखा गया, जिससे फैंस की एक बार फिर पुरानी यादें ताज़ा हो गईं. वायरल हो रहे एक वीडियो में स्मृति ईरानी सलवार सूट में पहने नजर आ रही हैं. स्मृति ईरानी पहले के मुकाबने अब काफी ज्यादा बदल गई हैं. लेकिन फैंस के बीच उनकी दीवानगी आज भी कायम है. फैंस फिर से उन्हें तुलसी के किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
दोनों को साथ देख बढ़ी फैंस की एक्साइटमेंट
वहीं अमर उपाध्याय की बात करे तो वह वायरल वीडियो में सफेद शर्ट और ऑफ-व्हाइट पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. स्मृति ईरानी ने इस दौरान भले ही पैप्स को पोज नहीं दिया है, लेकिन अमर उपाध्याय ने एकता कपूर के घर के बाहर कैमरों के लिए जमकर पोज़ देते हुए नजर आए. अमर उपाध्याय भी अब पहले के मुकाबले काफी बदल चुके हैं. तुलसी और मिहिर को लंबे समय बाद साथ में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस के बीच शो की वापसी की चर्चा और भी तेज हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर्स ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि शो इस बार 150 एपिसोड की लिमिटेड सीरीज़ के रूप में शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-250 करोड़ में बनकर ‘कृष्णाराज’ बंगला हुआ तैयार, जानिए रणबीर- आलिया के इस आलीशान घर की खासियत