250 करोड़ में बनकर ‘कृष्णाराज’ बंगला हुआ तैयार, जानिए रणबीर- आलिया के इस आलीशान घर की खासियत

Ranbir-Alia new bunglow: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया घर ‘कृष्णाराज’ बनकर तैयार हो गया है, जिसकी एक झलक सामने आई है. आइए आपको कपल के नए घर और उसकी खासियत के बारे में बताते हैं.

Ranbir-Alia new bunglow: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नया घर ‘कृष्णाराज’ बनकर तैयार हो गया है, जिसकी एक झलक सामने आई है. आइए आपको कपल के नए घर और उसकी खासियत के बारे में बताते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-09T104045.642

Ranbir-Alia new bunglow: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नया घर घर ‘कृष्णाराज’ बनकर तैयार हो गया है. हाल ही में कपल के नए घर की एक वीडियो सामने आई है, जो सोशल मीडियाा पर तेजी से वायरल हो रहा है. जैसा कि आपको मालूम हो कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस वक्त मुंबई के वास्तु बिल्डिंग में रहते हैं, जहां कपल शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं अब कपल जल्द ही अपनी लाडली राहा के साथ नए घर ‘कृष्णाराज’ में शिफ्ट होने वाले हैं. 

तैयार हुआ रणबीर-आलिया का बंगला

Advertisment

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पिछले कुछ सालों से अपना नया घर बनवा रहे थे. नीतू कपूर के साथ मिलकर दोनों ने अपने घर को बनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. भले ही कपल अपने काम में कितने भी बिजी हो दोनों समय-समय पर अपने घर का  मुआयना करने आया करते थे.अब आखिरकार उनका खूबसूरत बंगला तैयार हो गया है, जो दिखने में काफी आलीशान है. सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया के नए आशियाने की झलक सामने आई है, जिसमें  देखा जा सकता है कि स्टार कपल की 4 मंजिला इमारत बनकर लगभग तैयार हो चुकी है. टॉप फ्लोर पर गार्डन जैसा एरिया नजर आ रहा है. वीडियो में टॉप फ्लोर पर कई हरे-भरे पौधे देखे जा सकते हैं, जिसके साथ बालकनी को सजाया गया है.

 ‘कृष्णाराज’ को तोड़कर बना ये बंगला

आपको बता दें, रणबीर कपूर  का ये नया आशियाना ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बंगले ‘कृष्णाराज’ को तोड़कर बना है. ये एक नई मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाई गई है. बीते कई सालों से इस बिल्डिंग की कंस्ट्रक्शन का काम ज़ोर-शोर से चल रहा था. यूं तो ये पूरी बिल्डिंग 15 मंज़िला होने वाली हैं, जिसे बनने में 7 साल का लंबा वक्त लगेगा. हालांकि खबरों के मुताबिक अभी बिल्डिंग का 4 फ्लोर बनकर तैयार है और बहुत जल्द रणबीर, आलिया और नीतू अपने नए घर में शिफ्ट होंगे.

एक कमरा ऋषि कपूर को भी होगा समर्पित  

रणबीर- आलिया के नए घर में स्विमिंग पूल, ओपन-एयर एम्फीथिएटर और अन्य  कई आधुनिक सुविधाएं होंगी. लेकिन इन सब के अलावा भी रणबीर के नए घर एक चीज बेहद खास होगी और वो है उनके दिवंगत पिता और अभिनेता ऋषि कपूर की यादें. जी हां, खबरों के मुताबिक रणबीर के नए घर का एक कमरा ऋषि कपूर को भी समर्पित होगा.जिसमें ऋषि कपूर की सभी यादों को भी संजो कर रखा जाएगा. उनकी पसंदीदा कुर्सी से लेकर उनके बुकशेल्फ़ तक दिवंगत अभिनेता को प्रिय छोटी-छोटी चीजें, सभी को उन्हें समर्पित एक विशेष कमरे में रखा जाएगा. जो रणबीर को अपने पिता के हमेशा करीब रखेगा. 

कब गृहप्रवेश करेंगे रणबीर-आलिया?

बता दें कि ये घर रणबीर के पहले दादा-दादी राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की थी, जो 1980 में रणबीर के माता-पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने विरासत में मिली थी. इसके बाद रणबीर ने इस घर को तुड़वाकर अपने हिसाब का बनवाया है. हालांकि एक्टर ने अपने नए आशियाने का नाम अपनी दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर ही रखा है. वहीं रिपोर्ट की माने तो रणबीर-आलिया इस साल की दिवाली अपने नए घर में ही मना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Sonam Kapoor की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं करीना, इन हसीनाओं पर भी टिकी नजरें

Entertainment News in Hindi Ranbir Kapoor Alia Bhatt latest entertainment news Ranbir alia new House Krishnaraj BUnglow Ranbir Kapoor 250 crore Dream House Ranbir Kapoor new bunglow Ranbir alia new home
Advertisment