Sonam Kapoor की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं करीना, इन हसीनाओं पर भी टिकी नजरें

Sonam Kapoor Birthday Party:बीती रात सोनम कपूर ने अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेट किया. जिसमें तमाम सितारे पहुंचे थे. इस दौरान करीना ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. चलिए देखते हैं कौन किस लुक में पहुंचा.

Sonam Kapoor Birthday Party:बीती रात सोनम कपूर ने अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेट किया. जिसमें तमाम सितारे पहुंचे थे. इस दौरान करीना ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. चलिए देखते हैं कौन किस लुक में पहुंचा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sonam birthday

Sonam Kapoor Birthday Bash

Sonam Kapoor Birthday Party: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशनिस्टा सोनम कपूर 9 जून को अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं. ऐसे में बीती रात एक्ट्रेस ने प्री बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें कई सेलिब्रिटीज उनके घर पहुंचे.  वहीं, एक्ट्रेस के कजिंस और उनके दोस्त भी इस पार्टी में नजर आए. लेकिन इस दौरान जिस एक्ट्रेस ने लाइमलाइट लूटी वो है करीना कपूर खान. एक्ट्रेस के लुक ने लोगों का दिल चुरा लिया है. वहीं, कई हीरोइनों ने ग्लैमरस लुक में बर्थडे गर्ल सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को टक्कर दी. चलिए देखते हैं, कौन क्या पहचनकर पहुंचा. 

Advertisment

येलो लुक में छा गईं करीना कपूर 

सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) पति सेफ अली (Saif Ali Khan) और बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के साथ पहुंची थी. जहां सैफव्हाइट शर्ट में नजर आए, तो  ने येलो आउटफिट में करीना बेहद ग्लैमरस लग रही थी. करीना ने स्लिट येलो कलर का गाउन पहना था, जिसे एक्ट्रेस ने कमर में ब्लैक बेल्ट के साथ पेयर किया. वहीं, ईयरिंग्स और मिनिमल मेकअप में करीना खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, करिश्मा भी फ्लोरल गाउन में छा गई. 

इन हसीनाों ने भी दिखाया ग्लैमरस लुक

बर्थडे गर्ल सोनम कपूर अपने पति के साथ पार्टी में पहुंची थी. एक्ट्रेस सिंपल ब्लैक आउटफिट में नजर आई और उन्होंने नो मेकअप लुक लिया था. वहीं, सोनम की कजिन जान्हवी  और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) भी नजर आए. जहां जान्हवी  ब्लू कलर की साटिन ड्रेस में दिखीं, तो खुशी  ब्लैक और व्हाइट कलर की बैकलेस ड्रेस में छा गई. वहीं, अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर भी सोनम की पार्टी में बेहद सिंपल लुक में दिखें. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आई. इसके अलावा पार्टी में करण जौहर, मसाबा गुप्ता, वेदांग रैना भी अपने लुक से छा गए. 

 

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi janhvi Kapoor latest entertainment news Sonam Kapoor latest news in Hindi Karisma Kapoor inside pic Sonam Kapoor birthday celebration Sonam Kapoor birthday मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment