आदिवासी समुदाय को लेकर विजय देवरकोंडा ने दिया ऐसा बयान, SC/ST एक्ट के तहत केस हुआ दर्ज

Vijay Deverakonda: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक्टर के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Vijay Deverakonda: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एक्टर के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

author-image
Sezal Thakur
New Update
vijay (1)

Vijay Deverakonda

Vijay Deverakonda: साउथ एक्टर  विजय देवरकोंडा की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. एक्टर के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई है. ‘ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ ट्राइबल कम्युनिटी’ के अध्यक्ष नेनावथ अशोक कुमार ने विजय के खिलाफ ये मामला दर्ज करवाया है. जैसे ही ये खबर सामने आई एक्टर के फैंस के बीच टेंशन बढ़ गई है. हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर एक्टर ने ऐसा क्या कर दिया है. तो चलिए जानते हैं, किस आरोप में विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है?

Advertisment

एक्टर के खिलाफ केस दर्ज

vijay

एक्टर के इस बायन के बाद ट्राइबल कम्युनिटी के अध्यक्ष नेनावथ अशोक कुमार ने  उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया. न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक, 'विजय देवरकोंडा के खिलाफ कथित तौर पर आदिवासी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एससी/एसटी (SC/ST) एक्ट के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. आदिवासी समुदायों की संयुक्त कार्रवाई समिति के राज्य अध्यक्ष नेनावथ अशोक कुमार नाइक की तरफ से ये एक्शन लिया गया है. उनके दावे के अनुसार रेट्रो मूवी के प्री रिलीज प्रमोशन के दौरान विजय ने आदिवास समुदाय का अपमान करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. साइबराबाद के रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, इसके बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल,  ये मामला अप्रैल महीने का है, जब विजय साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सूर्या की फिल्म रेट्रो के ऑडियो लॉन्च में पहुंचे थे. वहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्ट किया था. विजय का कहना था कि आतंक से निपटने के लिए सभी को एकजुट होना जरूरी है. उन्होंने लोगों को शिक्षित करने की बात रखी थी. इस दौरान एक्टर ने कहा था, 'आतंकवादी आज भी वैसे ही लड़ते हैं जैसे 500 साल पहले आदिवासी लड़ा करते थे. हमें एकजुट होकर रहना चाहिए और एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए. हमें आगे बढ़ने के लिए हमेशा एक साथ रहना चाहिए. इसके लिए एजुकेशन बहुत जरूरी है. जब हम खुद खुश रहेंगे और अपने माता-पिता को खुश रखेंगे, तभी हम सब मिलकर तरक्की करेंगे.' 

ये भी पढ़ें- एक तरफ कुशाल टंडन ने किया ब्रेकअप का ऐलान, तो शिवांगी जोशी ने खुद से प्यार करने को लेकर कह दी ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Vijay Deverakonda vijay deverakonda news मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment