/newsnation/media/media_files/2025/06/22/shivangi-2025-06-22-19-37-38.jpg)
Kushal Tandon-Shivangi Joshi
Kushal Tandon-Shivangi Joshi Breakup: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) पिछले काफी समय से अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बने हुए थे. पिछले साल अक्टूबर में ही एक्टर ने रिलेशन कंफर्म किया था. लेकिन अब कुछ दिनों पहले ही कुशाल ने पोस्ट कर शिवांगी संग ब्रेकअप का ऐलान किया था. हालांकि एक्टर ने बाद में पोस्ट डिलीट कर दिया था. इस बीच अब शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद से प्यार करने को लेकर बात कही है.
शिवांगी जोशी ने कही ये बात
कुशाल टंडन से ब्रेकअप के बाद शिवांगी जोशी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि वो बहुत कुछ संभालने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने लिखा- 'बेबीगर्ल, अभी खुद से थोड़ा ज्यादा प्यार करो. तुम बहुत कुछ हैंडल कर रही हो, ऐसी चीजें संभाल रही हो जिन्हें कोई नहीं देख सकता और अपना बेस्ट दे रही हो. खुद को ग्रेस दो.' हाल ही में एक्ट्रेस का नया शो बड़े अच्छे लगते हैं के सीजन 3 में नजर आ रहीं. ऐसे में वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को काफी बैलेंस कर रही हैं.
कुशाल ने किया था ब्रेकअप का ऐलान
वहीं, कुछ दिनों पहले कुशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक चार स्टोरी शेयर की थी. इस पोस्ट में उन्होंने शिवांगी संग ब्रेकअप का ऐलान किया था. एक्टर ने लिखा था- 'मैं अपने चाहने वाले सभी फैंस को बताना चाहता हूं कि पांच महीने से मैं और शिवांगी साथ में नहीं है. तो हां...' वहीं, एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'मैं और शिवांगी साथ नहीं है, अब लगभग 4 महीने हो गए हैं. मैं मेरे परिवार का हिस्सा हमेशा रहेगी.' वहीं एक पोस्ट में उन्होंने खुद को सिंगल बताया था और एक्ट्रेस के लिए प्यार भी भेजा था.
ये भी पढ़ें- 'पैसा और फेम सिर चढ़ गया', नुसरत भरूचा ने दूसरी लड़की से उतरवाए अपने जूते, भड़के यूजर्स