46 साल की इस एक्ट्रेस ने छुए रेखा के पैर, देखकर इंप्रेस हुए फैंस, कर रहे संस्कारों की तारीफ

Actress Touch Rekha Feet: सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस रेखा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस उनके पैर छूते नजर आ रही हैं.

Actress Touch Rekha Feet: सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस रेखा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस उनके पैर छूते नजर आ रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rekha-Vidya Balan

Rekha-Vidya Balan Photograph: (Instagram @viralbhayani)

Actress Touch Rekha Feet: पिछले काफी समय से सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों के री-रिलीज का चलन चल रहा है. कुछ दिन पहले दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की फिल्म उमराव जान सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसकी स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी. वहीं, अब साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म परिणीता (Parineeta) भी री-रिलीज होने वाली है. जिसकी हाल ही में स्क्रीनिंग रखी गई. इस स्क्रीनिंग में रेखा को भी देखा गया. वहीं, एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल (Rekha Video Viral) हो रहा है, जिसमें एक हसीना उनके पैर छूते नजर आ रही है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस.

Advertisment

किसने छुए रेखा के पैर?

ये हसीना कोई और नहीं, फिल्म परिणीता की एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) है, जो स्क्रीनिंग में रेड कलर की साड़ी में पहुंची थी.  विद्या पूरे लुक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने पैपराजी को पोज दिए और जमकर डांस भी किया. वहीं, स्क्रीनिंग में  व्हाइट कलर की साड़ी में रेखा भी पहुंची थी. जब रेखा और विद्या की मुलाकात हुई तो पहले तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया, इसके बाद 46 साल की विद्या ने रेखा के पैर छुए. वहीं, रेखा ने विद्या को किस किया. दोनों की इस तरह से मिलता देख फैंस ने दोनों की सराहाना की. वहीं, विद्या के संस्कारों की भी लोग तारीफ कर रहे हैं. 

विद्या की तारीफ कर रहे लोग

Vidya Balan
Vidya Balan Photograph: (Instagram)

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने विद्या को रेखा के पैर छूते देखा तो उनकी जमकर तारीफ होने लगी. कमेंट पर एक यूजर ने लिखा- 'विद्या जी रेखा जी की रिस्पेक्ट कर रही है और विद्या जी हम आपकी रिस्पेक्ट करते हैं. क्योंकि आत तक बॉलीवुड में कम लोगों को देखा है बड़े लोगों के पैर छूते हुए.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'अच्छे संस्कार मिले हैं मां से', तीसरे ने लिखा- 'दिल जीत लिया विद्या मैम ने'.वहीं, फिल्म परिणीता की बात करें तो ये फिल्म 2005 में आई थी. ये एक रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म थी. फिल्म में सैफ अली खान और विद्या बालन लीड रोल में थे. इनके अलावा दीया मिर्जा, रीमा सेन, निनाद कामत जैसे एक्टर्स भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन और अमीषा पटले को गालियां देती थी फराह खान? 'कहो ना प्यार है' के सेट पर ऐसे सीखाती थी डांस

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Saif Ali Khan parineeta vidya balan Rekha
Advertisment