/newsnation/media/media_files/2025/08/19/farhan-khan-2025-08-19-09-34-04.jpg)
Farhan Khan-Ameesha-Hrithik Photograph: (Social Media)
Farah Khan with Ameesha Patel: बॉलीवुड डायरेक्टर और कॉरियोग्राफर फराह खान इन दिनों व्लॉगिंग करने लगी हैं. फराह सिलेब्स के घर अपने कुक दिलीप के साथ जाती हैं और कुकिंग के साथ मजेदार बातचीत करती हैं. जिसके बाद से इंडस्ट्री के कई मजेदार किस्से बाहर आते रहते हैं. अब हाल ही में फराह एक्ट्रेस अमीषा पटेल के घर पहुंचीं, जहां एक्ट्रेस की ऋतिक रोशन के साथ आई डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है को लेकर बात निकली. इस दौरान अमीषा ने खुलासा किया कि फराह उन्हें सेट पर गालियां देती थी. चलिए जानते हैं पूरा किस्सा.
अमीषा पटेल ने कही ये बात
फराह खान हाल ही में अमीषा पटेल के घर पहुंची. इस दौरान दोनों ने जमकर बातें कि और पुरानी यादों को ताजा किया. बातचीत में अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म हो ना प्यार है को लेकर बात निकल, जिसमें एक्ट्रेस ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ नजर आई थी. फराह के कुक दिलीप ने मजाक में कहा कि फराह उन्हें हर समय डांटती रहती हैं तो इस पर अमीषा ने भी 25 साल पुरानी बता बताई. उन्होंने कहा, 'हम लोगों को 'कहो ना... प्यार है' के टाइम पर, ऋतिक और मुझे जो मां बहन की गालियां मिलती थीं. इन्होंने हमें डांट-डांट के सिखाया है'
फराह ने दी सफाई
जैसे ही वीडियो में अमीषा कहती कि फराह ने उन्हें गालियां दी, तो फराह चौंक गईं और तुरंत असली सच्चाई बताई. फरहा ने कहा- 'ये झूठ है. मैंने ऋतिक को कभी गाली नहीं दी, सिर्फ अमीषा को गाली पड़ती थी.' दोनों का ये फन बैंटर फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है. बता दें, 'कहो ना... प्यार है' के रोमांटिक गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था, जो कि सुपरहिट हुआ था. वहीं, आज भी गाने के उन स्टेप्स को लोग पसंद करते हैं. वहीं, फराह के व्लॉग की बात करें उनका कुक दिलीप (Dilip) अपनी मासूमियत से फैंस को दीवाना बना रहा है. वहीं, फराह और दिलीप की बॉन्डिंग दोनों को पसंद आ रही है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं Manika Vishwakarma? जो बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, खूबसूरती में बी-टाउन हसीनाओं को भी देती हैं मात