कौन हैं Manika Vishwakarma? जो बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025, खूबसूरती में बी-टाउन हसीनाओं को भी देती हैं मात

Manika Vishwakarma Miss Universe India 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज मनिका विश्वकर्मा ने अपने नाम कर लिया है. चलिए बताते हैं वो कौन हैं और क्या-क्या करती हैं.

Manika Vishwakarma Miss Universe India 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज मनिका विश्वकर्मा ने अपने नाम कर लिया है. चलिए बताते हैं वो कौन हैं और क्या-क्या करती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Manika Vishwakarma

Manika Vishwakarma Photograph: (Twitter/Instagram)

Manika Vishwakarma Miss Universe India 2025: राजस्थान के जयपुर में हुए मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब मनिका विश्वकर्मा जीत गई हैं. राजस्थान के गंगानगर की रहने वालीं मनिका मिस यूनिवर्स इंडिया बनने से पहले  राजस्थान का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनकी खूबसूरती के दीवाना हो रहे है. वहीं, हर कोई उनके बारे में जानना चाह रहा है कि मनिका कौन हैं और क्या करती हैं. तो चलिए जानते हैं. 

कौन हैं मनिका विश्वकर्मा?

Advertisment

मानिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) वैसे तो राजस्थान की रहने वाली हैं लेकिन फिलहाल वो दिल्ली में रहकर मडलिंग की तैयारी कर रही हैं. मॉडलिंग के साथ-साथ मानिका पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं. मनिका का इन सबके अलावा क्लासिकल डांस और आर्ट में भी काफी ज्यादा इंटरेस्ट हैं. इतना ही नहीं मानिका NCC कैडेट भी रह चुकी है. उन्होंने अपनी ट्रेनिंग से जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की है. वहीं अब मनिका भारत का नाम रोशन करने के लिए थाईलैंड में होने वाले मिस यूनिवर्स (Miss Universe) कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करेंगी.

खूबसूरती में बी-टाउन हसीनाएं हैं फेल!

मनिका विश्वकर्मा  दिखने में भी काफी खूबसूरत हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.कभी छोटी तो कभी देसी कपड़ों में वो खूबसूरती दिखाती हैं. कैजुअल आफटफिट के अलावा मनिका ज्यादातर गाउन और बॉडीकन ड्रेस में दिखती है. इसके अलावा मनिका लहंगे वाले लुक में भी स्टाइलिश एलिमेंट ऐड करके लुक को हटकर बना लेती हैं. हालांकि मनिका का मानना है कि किसी भी प्रतियोगिता को जीतने के लिए अपने अंदर आत्‍मविश्‍वास और साहस जगाने की जरूरत होती है. ब्यूटी कॉन्टेंस्ट में सुंदरता के साथ इनका भी अहम रोल होता है.

ये भी पढ़ें- Miss Universe India 2025: मनिका विश्वकर्मा बनी मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Miss Universe India 2025 Manika Vishwakarma Manika Vishwakarma wins Miss Universe India 2025
Advertisment