/newsnation/media/media_files/2025/06/12/DeW7cevY0MlYvrplISEz.jpg)
Actress On Pregnancy
Actress On Pregnancy: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहती हैं. जी हां, बॉलीवुड इंडस्ट्री की ये वो हसीना हैं, जो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पिछने नहीं हटती. वहीं एक बार एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ ऐसा कहा था कि हर तरफ हंगामा मच गया था. तो चलिए हम आपको इनके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
ये है वो हसीना
दरअसल, वो हसीना कोई और नहीं बल्कि विद्या बालन हैं, जिन्होंने 2012 में सिद्धार्थ रॉय कपूर संग शादी की. एक्ट्रेस 46 साल की हैं लेकिन मां बनने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि एक्ट्रेस को मां नहीं बनना है. विद्या बालन ने एक बार एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान शादी और बच्चे को लेकर मिलने वाली सलाह के बारे में बताया था कि कैसी अजीबो-गरीब बातें होती हैं.
'मैं हर महीने प्रेग्नेंट हो रही थीं'
विद्या बालन ने बताया था कि उनकी शादी 33 की उम्र में हो गई थी. लेकिन लोग उनसे पूछते थे कि उनकी शादी की प्लानिंग क्या है. 'वो मुझे फ्री की सलाह देते थे कि तुम शादी के लिए कभी तैयार नहीं होगी. तुमको बस इसमें खुद को ढकेल देना है.' वहीं इसके अलावा, विद्या बालन ने प्रेग्नेंसी के बारे में लोगों के कमेंट्स बताए थे. उन्होंने कहा था कि लोग कहते थे 'शादी के बाद आपको बच्चा पैदा करना चाहिए.' एक्ट्रेस ने कहा, 'एक समय था जब मैं हर महीने प्रेग्नेंट हो रही थी.'
पूछते हैं- बेबी बंप है?
विद्या बालन ने कहा, 'मेरी फोटो क्लिक होती और उसको देखकर पूछते कि क्या ये बेबी बंप है? और मैं कहती कि नहीं, ये मेरा पेट है. लोग ऐसी बातें कहते रहेंगे जैसे आप कभी बच्चों के लिए तैयार नहीं हैं, एक बार बच्चा हो जाए, फिर आप पूरी तरह से तैयार हैं'. विद्या बालन ने कहा था कि लोगों को शादी और बच्चे से जुड़े सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: 'मेरा बहुत शोषण किया है इसने', काजोल ने खोली अपने पति अजय देवगन की पोल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us