'मेरा बहुत शोषण किया है इसने', काजोल ने खोली अपने पति अजय देवगन की पोल

Kajol On Ajay Devgn: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने पति अजय देवगन को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Kajol On Ajay Devgn: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने पति अजय देवगन को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kajol exposed husband Ajay Devgn actress reveals He has exploited me a lot

Kajol On Ajay Devgn

Kajol On Ajay Devgn: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मां' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जी हां, इस फिल्म से एक्ट्रेस एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. साथ ही इस बार काजोल एक ऐसे अवतार में नजर आने वाली हैं, जिसमें इससे पहले वो कभी नजर नहीं आईं हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि काजोल की माइथॉलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' को विशाल फुरिया के डायरेक्शन में बनाया गया है. वहीं ये फिल्म देवगन फिल्म्स के बैनर तले उनके पति देवगन के प्रड्यूस की है. ऐसे में एक्ट्रेस लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन्स में बीजी चल रही हैं. इसी बीच काजोल ने एक प्रमोशनल इवेंट में अपने हसबैंड अजय देवगन द्वारा शोषण किए जाने की भी बात कही है, जिसके बाद एक्ट्रेस चर्चा में आ गईं हैं. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला...

'मेरा बहुत शोषण और मुझे तंग किया है इसने'

बता दें कि काजोल की फिल्म 'मां' इसी महीने 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं एक्ट्रेस ने एक फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान अजय देवगन के साथ प्रफेशनल तौर पर काम करने के बारे में खुलकर बात की है. काजोल ने बातचीत के दौरान कहा, 'मैं इस प्रोड्यूसर के बारे में क्या कहूं? मेरा बहुत शोषण और मुझे तंग किया है इसने. कोई भी इस पर यकीन नहीं करेगा.' वहीं इसके बाद काजोल ने सीरियस होते हुए तुरंत कहा, 'नहीं, वो एक शानदार प्रोड्यूसर हैं. मुझे उनके बारे में यही कहना है.' 

'तुम बहुत लकी हो'

वहीं इसी बातचीत में काजोल ने अपने के साथ एक पर्सनल मोमेंट की बात भी शेयर की. काजोल ने कह।  'मेरे पति अजय देवगन जी ने एक बार मुझसे कहा था- तुम बहुत लकी हो. तुम्हें नहीं पता कि तुम कितनी भाग्यशाली हो. तुम नीसा की दोस्त बन सकती हो. तुम आखिर में दादी-नानी बनोगी. तुम एक मां हो, मेरी पत्नी हो. तुमने इन सभी भूमिकाओं को अच्छी तरह और स्वाभाविक रूप से निभाया है.. इसके लिए कोई कोशिश नहीं करनी पड़ी.'

काजोल ने आगे कही ये बात

काजोल ने कहा, 'उन्होंने आगे कहा कि आज, एक पुरुष के रूप में मुझे ये सब करने की कोशिश करनी पड़ रही है. महिलाओं के रूप में, हमें बचपन से ही यह सिखाया जाता है. हम बहुत ही अडैप्टेबल होते हैं.'

ये भी पढ़ें: डिंपल कपाड़िया नहीं, हेमा मालिनी के लिए इस एक्टर से लड़ बैठे थे राजेश खन्ना, 40 साल पुराना है ये किस्सा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Kajol and Ajay Devgan Kajol and Ajay Devgan story Kajol On Ajay Devgn kajol new film maa
      
Advertisment