Vidya Balan On Working With Amitabh Bachchan: टैलेंटे एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार विद्या बालन अपनी शानदार एक्टिंग और अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वहीं विद्या ने हाल ही में अपने फिल्मी करियर के 20 साल पूरे किए हैं. ऐसे में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. उनके इस किस्से को सुनकर आप भी इसपर यकीन नहीं कर पाएंगे. तो चलिए आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'पा' साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में विद्या बालन ने खुद से 36 साल बड़े एक्टर अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था. ये रोल अपने आप में इतना अलग और चुनौतीपूर्ण था कि खुद विद्या बालन भी इसे लेकर काफी नर्वस थीं.
‘पा’ के लिए सुने ताने, फिर भी नहीं मानी हार
वहीं हाल ही में विद्या बालन ने अपने फिल्मी करियर के 20 साल पूरे होने पर एक इंटरव्यू में 'पा' से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब निर्देशक आर. बाल्की ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई और बताया कि वो उन्हें और अभिषेक को अमिताभ बच्चन के माता-पिता बनाना चाहते हैं, तो ये सुनकर वो चौंक गई थीं. विद्या ने कहा, 'मुझे लगा बाल्की पागल हो गए हैं, ये बहुत अजीब आइडिया था.'
'अगर ये फिल्म की तो करियर खत्म हो जाएगा'
विद्या ने आगे बताया, 'जैसे ही मैंने पूरी स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे एहसास हुआ कि ये रोल बहुत खास है. मेरे अंदर का एक्टर बोल उठा कि ये फिल्म तो करनी ही चाहिए. लेकिन जब मैंने फिल्म साइन की, तो कई लोगों ने मुझे चेतावनी दी. कहा गया कि अगर तुम उम्रदराज महिला का किरदार निभाओगी, तो तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा. लेकिन कुछ करीबी दोस्तों ने हौसला बढ़ाया, और मैंने नकारात्मक बातों को नजरअंदाज कर दिया.'
बॉक्स ऑफिस पर हिट रही फिल्म
‘पा’ एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जो प्रोजेरिया नाम की दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त होता है. इस अनोखे किरदार को अमिताभ बच्चन ने बखूबी निभाया था. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली और ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. वहीं फिल्म ने 'बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म' का राष्ट्रीय पुरस्कार और अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया. Sacnilk के अनुसार, फिल्म की लगभग 18 करोड़ रुपये थी और इसने वर्ल्डवाइड 46.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ये भी पढ़ें: धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल को आते थे सुसाइड के ख्याल, रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश बनी सहारा