/newsnation/media/media_files/2025/02/13/4QBsGewqum0eJYjmuCtv.jpg)
Image Source- Social Media X
Vicky Kaushal Mahakumbh 2025: प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड के भी तमाम सेलेब्स भी अब तक संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इस बीच अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' (Chhaava) को लेकर सुर्खियां बटोर रहे विक्की कौशल भी महाकुंभ पहुंचे. एक्टर ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई, इसके बाद पूजा भी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसकी के साथ एक्टर ने ये भी बताया कि उन्हें कुंभ आकर कैसा लगा.
विक्की ने संगम में लगाई डुबकी
VIcky Kaushal takes a holy dip at #Mahakumbh.#Chhaava is in theatres now!pic.twitter.com/jwJs9bfnpC
— Drunken Tailor (@Drunken_Tailor) February 13, 2025
एक्टर विक्की कौशल गुरुवार को महाकुंभ पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई. एक्टर अपनी टीम के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच प्राइवेट बोट से त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए पहुंचे. इस दौरान न्यूज एजेंसी ANI से एक्टर ने बातचीत की. उन्होंन कहा- 'बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत समय से इंतजार कर रहे थे के कब यहां आने का मौका मिलेगा. अब आए हैं तो बहुत अच्छा लग रहा है. मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं.' इससे पहले एक्टर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, साईं बाबा मंदिर शिरडी और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुके हैं.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | Actor Vicky Kaushal visits Mahakumbh 2025. pic.twitter.com/GrnSQtVnkO
— ANI (@ANI) February 13, 2025
इस दिन रिलीज होगी एक्टर की फिल्म
वहीं, फिल्म 'छावा' की बात करें तो ये 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है. इस फिल्म में एक्टर के साथ साउथ हसीना रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में विक्की मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसूबाई के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और ये मैडॉक फिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस तले इसे बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- डिलीवरी के वक्त हंस रही थी दिशा वकानी, मंत्र जाप करते हुए बेटी को दिया जन्म