डिलीवरी के वक्त हंस रही थी दिशा वकानी, मंत्र जाप करते हुए बेटी को दिया जन्म

Disha Vakani on Delivery: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्ट्रेस दिशा वकानी ने जब अपनी पहली डिलीवरी की थी तो वो हंस रही थी. उन्होंने खुद इस बारे में बताया था.

Disha Vakani on Delivery: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्ट्रेस दिशा वकानी ने जब अपनी पहली डिलीवरी की थी तो वो हंस रही थी. उन्होंने खुद इस बारे में बताया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
disha v

Image Source- Social Media

Disha Vakani on Delivery: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) 2008 से चल रहा है और फैंस के दिल में खास जगह बना चुका है. हालांकि यह शो कई कारणों से फेमस है, इसके दिल छू लेने वाले कैरेक्टर्स को तो लोग बहुत प्यार करते हैं. इनमें से एक हैं 'दयाबेन', जिसका किरदार दिशा वकानी निभाया था. लेकिन साल 2018 में एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया और कभी वापस नहीं लौटीं. एक्टिंग से ब्रेक लेकर दिशा अपने बच्चों और परिवार के साथ समय बिता रही है. उनका एक बेटा और बेटी हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने जब अपनी पहली डिलीवरी की थी तो वो हंस रही थी. उन्होंने खुद इस बारे में बताया था.

Advertisment

डिलीवरी के वक्त चिल्लाई नहीं दिशा

दरअसल, एक पुराने इंटरव्यू में दिशा वकानी (Disha Vakani) ने अपनी प्रेग्नेंसी की जर्नी पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि वो डिलीवरी के वक्त हंस रही थीं. एक्ट्रेस ने कहा था- 'मैं पहली बार मां बनीं तो मालूम पड़ा कि डिलीवरी के वक्त बहुत दर्द होता है. ये बात जानकर मैं डर गई थीं. मैं पेरेंटिंग का कोर्स कर रही थी. मुझे किसी ने बताया कि डिलीवरी के वक्त चिल्लाना नहीं है, वरना बच्चा डर जाता है.' फिर एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने डिलीवरी के समय मंत्र जाप किया था और हंसते-हंसते डिलीवरी की.

डिलीवरी के वक्त इस मंत्र का किया जप

दिशा वकानी ने आगे कहा था- 'डिलीवरी के समय मेरे मन में गायत्री माता का मंत्र चल रहा था. मेरी आंखें बंद थी और मैं हंसती रही. ऐसे मैंने अपनी बेटी स्तुति को जन्म दिया. ये चमत्कार था. मैं हर प्रेग्नेंट मां को ये मंत्र बोलने को कहती हूं. इससे जो शक्ति मिलती है आपको याद रहेगा. हर बच्चे को गायत्री माता का मंत्र आना चाहिए.' एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो फैंस उनके तारक मेहता शो में लौटने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि उनके वापस शो में शामिल होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें- हिना खान का सपोर्ट कर बुरी फंसी अंकिता लोखंडे, एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma tv news in hindi Disha vakani disha vakani news disha vakani baby
      
Advertisment