कम नहीं हो रहा विक्की कौशल की 'छावा' का क्रेज, इन 5 कारणों की वजह से बनी ब्लॉकबस्टर

Chhaava: विक्की कौशल की फिल्न छावा का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चलिए जानते हैं, क्या हैं वो 5 कारण जिसकी वजह से ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

Chhaava: विक्की कौशल की फिल्न छावा का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. चलिए जानते हैं, क्या हैं वो 5 कारण जिसकी वजह से ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
chhavaa m

Image Source- Social Media

Chhaava: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा सिनेमाघरों से उतरने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन ऑडियंस में इसका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. छावा ने 34वें दिन भी काफी अच्छी कमाई की है और कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए है. सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के 34वें दिन छावा ने बॉक्स ऑफिस पर दोनों भाषाओं में जबरदस्त कमाई की। हिंदी में 2.35 करोड़, तो वहीं तेलुगु में फिल्म ने 35 लाख तक का कलेक्शन किया. ऐसे में हम आपको फिल्म से जुड़े वो 5 कारण बताएंगी, जिसकी वजह से ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

Advertisment

1. मराठा साम्राज्य का इतिहास 

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा'मराठा साम्राज्य के इतिहास पर बनी है. फिल्म में दिखाया गया है कि मराठा साम्राज्य ने कैसे मुगल शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. वहीं, फिल्म में आपको छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में जानने को मिलेगा. फिल्म में विक्की ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. 

2. जबरदस्त एक्शन और युद्ध 

मराठा साम्राज्य की लड़ाइयां इतिहास के बारे में जानने के साथ साथ फिल्म में आपको जबरदस्त एक्सन देखने को मिलेगा. तलवारबाज़ी, घुड़सवारी और युद्ध रणनीतियों को जिस तरह से दिखाया गया है,, वो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. 

3. विक्की कौशल की एक्टिंग 

फिल्म में सबसे ज्यादा जरूरी है एक्टिंग, जो विक्की कौशल ने काफी अच्छे से निभाई है. एक्टर अपने किरदार में पूरी तरह से ढल गए. उनकी आवाज से लेकर चलने का स्टाइल सब कुछ बहुत इंप्रेसिव हैं.  विक्की को इस रूप में देखकर फैंस देखते ही रह गए. फिल्म के  ब्लॉकबस्टर होने का सबसे बड़ा कारण विक्की कौशल हैं.

4. भव्य विजुअल्स और ऐतिहासिक माहौल

फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है, जिसमें शानदार लोकेशन्स, भव्य सेट और पीरियड ड्रामा को काफी बखूबी तरीके से दिखाया गया है. इतना ही नहीं,  विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना का पारंपरिक महाराष्ट्रियन गाना  भी काफी पॉपुलर है. 

5. रश्मिका मंदाना का किरदार 

सिर्फ विक्की कौशल ही नहीं, बल्कि रश्मिका मंदाना ने भी मराठी महिला का किरदार काफी अच्छे से निभाया है. कोई कह नहीं सकता कि वो साउथ की एक्ट्रेस हैं. उनका  महारानी येसुबाई का लुक भी काऱी मजबूत है. 

बॉलीवुड में हिट है इन मामा-भांजे की जोड़ी, खूब करते हैं एक दूसरे से प्यार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Vicky Kaushal latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Chhava Chhaava Chhava Box Office Collection
      
Advertisment