विक्की कौशल की 'छावा' एक बार फिर आई सेंसर बोर्ड के निशाने पर, फिल्म से हटाए गए ये शब्द

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म रिलीज होने से पहले ही एक बार फिर सेंसर बोर्ड के निशाने पर आ चुकी है.

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 14 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म रिलीज होने से पहले ही एक बार फिर सेंसर बोर्ड के निशाने पर आ चुकी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
छावा

छावा

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'छावा' का क्रेज फैंस के बीच देखने को मिल रहा है. वहीं विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना फिल्म का खूब प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया गाना भी जारी किया था. जिसे फैंस का जबरदस्त प्यार भी मिल रहा है. वहीं अब एक बार फिर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मूवी में कुछ बदलाव करने के लिए कहा गया है. 

इन डायलॉग को हटाना होगा

Advertisment

फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग भी चालू है. रिपोर्ट के मुताबिक 'मुगल सल्तनत का जहर' को रिप्लेस करके 'उस समय कई शासक और सुल्तान खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे.' किया गया है. 'खून तो आकिर मुगलों का है' को 'खून तो है औरंग का ही' किया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य आपत्तिजनक शब्दों को म्यूट किया गया है. 'आमीन' की जगह 'जय भवानी' किया गया है.

देवेंद्र फडणवीस ने दी थी ये सलाह

इससे पहले भी फिल्म अपनी कहानी और सीन को लेकर सुर्खियों में आ चुकी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मेकर्स को ये सलाह दी थी कि वह इतिहास से किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें.  महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से पहले महाराष्ट्र के मिनिस्टर उदय सामंत ने विक्की कौशल की फिल्म के एक सीन पर निराशा व्यक्त की थी.

डिसक्लेमर डालना होगा

इसके अलावा सीबीएफसी ने छावा के मेकर्स को एक सीन हटाने के लिए कहा है. इसमें मराठा योद्धाओं ने साड़ियां पहनी हैं. इसके साथ ही छावा के साथ एक ऑडियो-टेक्सट डिसक्लेमर डालने के लिए कहा है. इसमें उस किताब का नाम डालना है, जिससे यह फिल्म ली गई है और इसका उद्देश्य किसी ऐताहासिक घटना का अपमान नहीं है. 

फिल्म की कास्ट

यह फिल्म छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है. मूवी में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं रश्मिका मंदाना येसुबाई भोसले का रोल निभा रही हैं.  अक्षय खन्ना औरंगजेब के रोल में हैं. साथ ही आशुतोष राणा, डायना पेंटी और दिव्या दत्ता भी हैं.

ये भी पढ़ें- एकता कपूर ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, माथे पर चंदन लगाए शेयर की फोटो

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Vicky Kaushal हिंदी में मनोरंजन की खबरें actress Rashmika Mandanna Vicky Kaushal historical drama Chhava Chhava Teaser
Advertisment