/newsnation/media/media_files/2025/03/11/husmw9P00qTSJSNopeSD.jpg)
Image Credit: Social Media
Sambhaji Maharaj Punyatithi: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने मंगलवार को महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है जिसमें उन्होंने महाराज को एक ऐसा योद्धा बताया है जो असहनीय यातनाओं के बावजूद अपने हिंदवी स्वराज के लक्ष्य पर अडिग खड़ा रहा और आत्मसमर्पण के बजाय बलिदान को गले से लगाया.
विक्की कौशल का संभाजी महाराज को नमन
विक्की कौशल, जिन्होंने हाल ही में ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई थी, ने इस दिन को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया। उन्होंने फिल्म से एक अविश्वसनीय तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, '11 मार्च 1689- संभाजी महाराज का बलिदान दिवस, आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उस योद्धा को नमन करता हूं, जिसने अपनी आस्था के लिए जीवन समर्पित कर दिया, जिसने मौत को गले लगाना स्वीकार किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी.'
इसके साथ ही विक्की ने आगे लिखा, 'कुछ किरदार हमेशा दिल में बस जाते हैं, और संभाजी महाराज का किरदार मेरे लिए ऐसा ही रहा है, उनकी कहानी केवल इतिहास नहीं है, बल्कि यह साहस, बलिदान और अमर प्रेरणा की गाथा है, जय भवानी, जय शिवाजी, जय संभाजी!'
फिल्म 'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है, लक्ष्मण चंद्रकांत उतेकर के निर्देशन में बनी इस ऐतिहासिक फिल्म ने अब तक 700 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है, 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना, विनीत सिंह और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में
छत्रपति संभाजी महाराज, जिन्हें प्यार से छावा (शेर का शावक) कहा जाता है, मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पहले पुत्र थे, अपने जीवन में, उन्होंने मराठा साम्राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया था. मुगल शासक औरंगजेब ने 11 मार्च 1689 को महज 31 वर्ष की उम्र में उनकी निर्मम हत्या कर दी थी.'
विक्की कौशल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
'छावा' की अपार सफलता के बाद विक्की कौशल अब संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे. इसके साथ ही वो अमर कौशिक की फिल्म 'महावतार' में भी नजर आएंगे जिसमे वो चिरंजीवी परशुराम का किरदार निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
कभी पोछा लगाता था ये डायरेक्टर , अब दे चुके हैं बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की फिल्म