कभी पोछा लगाता था ये डायरेक्टर , अब दे चुके हैं बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की फिल्म

हम जिस शख्स की बात करने जा रहे हैं उन्होनें बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म लाकर ऐसी धूम मचा दी है जिससे रोज एक के बाद एक रिकॉर्ड उनके नाम शामिल हो रहे हैं.

हम जिस शख्स की बात करने जा रहे हैं उन्होनें बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म लाकर ऐसी धूम मचा दी है जिससे रोज एक के बाद एक रिकॉर्ड उनके नाम शामिल हो रहे हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
djdmedmdnmd

Image Credit: Social Media

Bollywood Stories: बॉलीवुड की इस मायानगरी में कई ऐसे सेलिब्रिटीज शामिल हैं जिन्होंने बिना किसी बड़े टैग के इस गलियारे में कदम रखा है और सफलता के बड़े-बड़े परचम लहरा रहे हैं जिसमे कई बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेसेस के नाम शुमार हैं. हम जिसकी बात अब करने जा रहे हैं उनकी कला और प्रतिभा के बल पर उन्होनें बॉलीवुड पर एक जबरदस्त छाप छोड़ दी है. चलिए जानते हैं..

Advertisment

लक्ष्मण चंद्रकांत उतेकर

हम जिनकी बात यहां कर रहे उनका नाम है लक्ष्मण चंद्रकांत उतेकर जिन्होने ‘लुका छुपी’, ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘मिमी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का डायरेक्शन कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया है जो इस वक्त अपनी फिल्म 'छावा' से सभी को लोहा मनवा रहे हैं. लक्ष्मण उतेकर की फिल्मों के जरिए देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके नाम का डंका बजता है, लेकिन फिल्मों में नाम कमाने का डायरेक्टर का सफर कभी भी आसान नहीं था.

स्टूडियो में लगाना पड़ा पोछा

एक इंटरव्यू में बात करते हुए लक्ष्मण ने बताया था कि उनके पास हमेशा से पैसों कि कमी रही क्योंकि उनका या उनके परिवार का इंडस्ट्री से दूर तक कोई रिश्ता नहीं था, लक्ष्मण ने बताया 'पैसों की तंगी को दूर करने के लिए मैंने कई तरहों के काम किए थे, जिसमे मैंने पोछा भी मारा और वड़ा पांव बेचकर अपना पेट भरता था क्योंकि हमारी फॅमिली में दूर दूर तक कोई फिल्म इंडस्ट्री से इत्तेफाक नहीं रखता था और इस तरह से मैं फिल्म मेकिंग के कांसेप्ट से रूबरू हुआ था.'

'लुका छुपी' से मिला पहला ब्रेक

लक्ष्मण ने आगे बताया 'धीरे-धीरे फिल्ममेकिंग सीखते हुए मैंने अपना रास्ता इंडस्ट्री में बनाया था जिसकी वजह से मुझे 2019 में  सबसे बड़ा ब्रेक मिला था, 'लुका छुपी' ने मुझे अपने आप को डायरेक्शन में प्रतिभा दिखाने का पहला मौका मुहैया कराया था.'

 कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म को 25 करोड़ के सामान्य बजट पर बनाया गया था लेकिन दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 128 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया था.

इसके बाद साल 2021 में डायरेक्टर ने एक बार फिर कृति सेनन के साथ काम किया था, उन्होंने सरोगेसी के कांसेप्ट पर फिल्म ‘मिमी’ बनाई. कोरोना की वजह से फिल्म थिएटर्स में रिलीज नहीं हो पाई थी, लेकिन इसकी हर तरफ खूब तारीफ हुई थी. ‘मिमी’ में शानदार प्रदर्शन के लिए कृति सेनन को नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस भी मिला था. पिछले साल आई फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के दौरान एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ने एक बार फिर साथ काम किया था. शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 133 करोड़ की कमाई की थी.

'छावा' से मचा रहे थिएटर्स में धूम 

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की हाल ही में रिलीज फिल्म 'छावा' इधर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म औरंगजेब के खिलाफ छत्रपति संभाजी महाराज के संघर्ष को बखूबी दर्शाती है. विक्की कौशल की फिल्म की रिलीज को 25 दिन हो चुके हैं और बॉक्स-ऑफिस पर ये मजबूती से अपने पैर जमाए हुए है. 

‘छावा’ ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है जिसमें विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदना, अक्षय खन्ना, विनीत सिंह और आशुतोष राणा समेत कई अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. इससे पहले विक्की के साथ लक्ष्मण ने 'जरा हटके जरा बचके' भी बनाई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, ये फिल्म आपके मनोरंजन के लिए 'जिओ हॉटस्टार पर अवेलेबल है.

ये भी पढ़ें:

bollywood actress kriti sanon actor vicky kaushal actor shahid kapoor Laxman Utekar Laxman Utekar On Katrina-Vicky Vicky Kaushal historical drama Chhava Chhava Chhava Box Office Collection
      
Advertisment