खुशी कपूर बन सकती हैं श्रीदेवी की इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा, बोनी कपूर ने किया रिवील

खुशी कपूर हाल ही में 'नादानियां' में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान के साथ नजर आई थीं जिसके मिक्स्ड रिएक्शन सोशल मीडिया पर मिले. अब उनके एक नए प्रोजेक्ट की बात सामने आ गई है जिसका सम्बन्ध उनकी मॉम श्रीदेवी से है.

खुशी कपूर हाल ही में 'नादानियां' में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान के साथ नजर आई थीं जिसके मिक्स्ड रिएक्शन सोशल मीडिया पर मिले. अब उनके एक नए प्रोजेक्ट की बात सामने आ गई है जिसका सम्बन्ध उनकी मॉम श्रीदेवी से है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
bhsjsdjdsjnd

Image Credit: Social Media

Khushi Kapoor Upcoming Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस, खुशी कपूर ने 2023 में 'द आर्चीज' के साथ सिनेमा की दुनिया में अपना सफर शुरू किया था, जिसमें उन्होनें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ एक बड़े पैमाने पर काम किया था. उन्होंने इस साल आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ 'लवयापा' में अपनी एक्टिंग स्किल्स से ऑडियंस का दिल जीत लिया था. जिसके बाद वो शामिल हुईं नेटफ्लिक्स की फिल्म 'नादानियां' में जिसके लिए उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया था. अब उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में उनके पिता बोनी कपूर ने कुछ बातें कहीं हैं.

Advertisment

श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' के सीक्वल का बन सकती हैं हिस्सा 

एक इवेंट के दौरान मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कहा कि वो खुशी को मॉम के दूसरे पार्ट में कास्ट करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा 'मैंने खुशी की सभी फिल्में देखी हैं, 'आर्चीज', 'लवयापा' और 'नादानियां', 'नो एंट्री' के बाद मैं उनके साथ भी एक फिल्म प्लान कर रहा हूं जो खुशी के साथ एक फिल्म होगी,  हो सकता है ये 'मॉम 2' हो क्योंकि, वो अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही है, उनकी मां ने जिन भी भाषाओं में काम किया, उन सभी में वह टॉप स्टार रहीं थी मुझे पक्का यकीन है कि खुशी और जान्हवी भी इसी स्तर की कामयाबी जरूर हासिल करेंगी.'

श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' के बारे में 

श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' 7 जुलाई 2017 में रिलीज हुई थी, जिसे रवि उदयवर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का म्यूजिक एआर रहमान और कुतुब-ए-कृपा ने दिया था. फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर, सुनील, मुकेश तलरेजा, नरेश अग्रवाल से लेकर गौतम जैन थे. बॉक्स-ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मॉम' का बजट 35 करोड़ रुपये था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जिसके अनुसार भारत में इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 51 करोड़ से अधिक था.

'नादानियां' के बारे में

फिल्म में इब्राहिम, अर्जुन मेहता की भूमिका में हैं, जो कानून की पढ़ाई करने और एक अच्छी नौकरी हासिल करने की योजना बनाता है, वहीं खुशी कपूर ने पिया जय सिंह की भूमिका निभाई है, जो एक युवा लड़की है जो एम्बिशन से ज्यादा प्यार को इम्पोर्टेंस देती है, इसके बाद पिया, अर्जुन को अपना बॉयफ्रेंड बनने के लिए कहती है जिसके लिए पिया उसे हर हफ्ते 25,000 रुपये का भुगतान करती है.

इसके बाद फिल्म में आगे की चीजों पर फोकस किया गया है जिसमें समय के साथ, उनके झूठे रिश्ते का नाटक और जुनून एक अनसुलझे जाल में उलझता चला जाता है. फिल्म में इब्राहिम और खुशी के साथ महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं जिसे शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें:

Bollywood News in Hindi Khushi Kapoor bollywood actor Bollywood News Sridevi bollywood news hindi Khushi Kapoor film Boney Kapoor Sridevi bollywood news latest Bollywood News in Hindi Bollywood Actress Sridevi
      
Advertisment