/newsnation/media/media_files/2025/02/22/67B3bN3WhTDc4Xlq4WMx.jpg)
छावा फिल्म का एक दृश्य Photograph: (Social Media)
विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए अपनी रिलीज़ के पहले हफ्ते में ₹310.50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह फिल्म मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना रही है.
पहले हफ्ते में जबरदस्त कलेक्शन
फिल्म ने भारत में ₹225.28 करोड़ की शानदार कमाई की है, जबकि विदेशों में भी इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. यह 2025 की पहली हिंदी फिल्म बन गई है जिसने रिलीज़ के पहले हफ्ते में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
फिल्म की दमदार स्टार कास्ट
'छावा' में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा जैसे शानदार कलाकार नजर आए हैं। इन सभी की दमदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को और भी ज्यादा प्रभावशाली बना दिया है.
सरकार ने किया टैक्स फ्री
फिल्म की सफलता को देखते हुए गोवा और मध्य प्रदेश सरकार ने इसे अपने राज्यों में टैक्स फ्री घोषित कर दिया है. यह घोषणा छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर की गई, जो छत्रपति संभाजी महाराज के पिता थे.
विक्की कौशल ने फैंस को कहा धन्यवाद
फिल्म की जबरदस्त सफलता पर विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, 'आप सभी का प्यार और समर्थन देखकर दिल खुश हो गया. छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को इतनी बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाने का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.'
'छावा' की सफलता का सिलसिला जारी
फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, बल्कि दर्शकों की तरफ से भी इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. समीक्षकों ने इसकी दमदार कहानी, बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी और विक्की कौशल के शानदार अभिनय की जमकर तारीफ की है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ इस तारीख को नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us