कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ इस तारीख को नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी आपको बता दें अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म 1975-77 के भारतीय आपातकाल की घटनाओं पर आधारित है.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Kangana Ranaut political film 'Emergency' image

Photograph: (Social Media)

Emergency On Netflix: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 17 मार्च 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इससे पहले यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी.

Advertisment

इमरजेंसी की कहानी 

‘इमरजेंसी’ भारत के 1975-1977 के आपातकाल पर आधारित फिल्म है, जिसे कंगना रनौत ने निर्देशित और निर्मित किया है. इसमें उन्होंने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. फिल्म में तत्कालीन राजनीतिक घटनाओं, फैसलों और उनके प्रभाव को दर्शाया गया है. यह फिल्म उन लोगों के लिए खास हो सकती है जो भारतीय राजनीति के इतिहास को करीब से देखना चाहते हैं.

स्टार कास्ट और दमदार परफॉर्मेंस

इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा कई बेहतरीन कलाकार नजर आए हैं. अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और स्वर्गीय सतीश कौशिक जैसे दिग्गज कलाकारों ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. इन सभी की दमदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को और प्रभावी बनाया है.

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा प्रदर्शन?

सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ‘इमरजेंसी’ ने भारत में लगभग ₹21.65 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि, उम्मीद के मुताबिक फिल्म को उतनी बड़ी सफलता नहीं मिली, लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह नए दर्शकों तक पहुंचेगी.

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग से क्या उम्मीदें?

नेटफ्लिक्स पर ‘इमरजेंसी’ की स्ट्रीमिंग से उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म एक नया दर्शक वर्ग जुटा सकेगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म की पहुंच व्यापक होती है और इससे यह फिल्म उन लोगों तक भी पहुंचेगी जिन्होंने इसे थिएटर में नहीं देखा था. 

यह भी पढ़ें: सिनेमा में नई सोच: शार्ट फिल्म ‘TAPS’ के जरिए ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने दी ये सीख

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Emergency Film Actress Kangana Ranaut Ott Release kangana
      
Advertisment