Chhaava Box Office Collection: 22वें दिन भी छाया 'छावा' का जादू, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़ रुपये

मनोरंजन | बॉलीवुड विक्की कौशल की फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है. 22वें दिन भी दमदार कमाई करते हुए फिल्म का कुल कलेक्शन 492 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. जानिए, क्या यह फिल्म जल्द 500 करोड़ क्लब में शामिल होगी? पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Chhaava Box Office Image 2025

फिल्म छावा का एक सीन Photograph: (Social Media)

Chhaava Box Office Collection Day 22: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. 22वें दिन भी इस फिल्म ने दमदार कमाई की और अब तक का कुल कलेक्शन 492.05 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. फिल्म की रफ्तार देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह जल्द ही 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है.

Advertisment

22वें दिन की कमाई से बना नया रिकॉर्ड

शुरुआत से ही दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रही छावा ने 22वें दिन हिंदी वर्जन में 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, फिल्म के तेलुगु वर्जन ने भी शुक्रवार को रिलीज होकर 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस शानदार कलेक्शन के साथ फिल्म का कुल बिजनेस 492 करोड़ से ज्यादा हो चुका है.

विक्की कौशल की सबसे बड़ी हिट

विक्की कौशल की यह फिल्म उनकी अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है. छावा की कहानी, निर्देशन और दमदार अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. बॉक्स ऑफिस ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

फिल्म के आगे बढ़ने की संभावनाएं

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, छावा का शानदार प्रदर्शन जारी है. अगर आने वाले वीकेंड में भी फिल्म की कमाई इसी रफ्तार से बढ़ती रही, तो यह 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली विक्की कौशल की पहली फिल्म बन सकती है.

क्या 'छावा' बनेगी 500 करोड़ क्लब की मेंबर?

फिल्म को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि छावा जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. अगर ऐसा होता है, तो विक्की कौशल के करियर की यह सबसे बड़ी सफलता होगी.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने IIFA में शाहिद कपूर को देखते ही भर लिया बाहों में, ब्रेकअप के 18 साल बाद साथ दिखे दोनों

chhaava vicky kaushal Chhaava actor vicky kaushal Entertainment News in Hindi Vicky Kaushal Chhava Chhava Box Office Collection Bollywood News in Hindi
      
Advertisment