करीना कपूर ने IIFA में शाहिद कपूर को देखते ही भर लिया बाहों में, ब्रेकअप के 18 साल बाद साथ दिखे दोनों

IIFA 2025: जयपुर में हो रहे IIFA इवेंट से एक चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है, जिसमें करीना कपूर अपने एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को गले लगाती नजर आ रही हैं.

IIFA 2025: जयपुर में हो रहे IIFA इवेंट से एक चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है, जिसमें करीना कपूर अपने एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को गले लगाती नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-08-Mar-2025-03-02-PM-4836

ब्रेकअप के 18 साल बाद साथ दिखें करीना-शाहिद

IIFA 2025: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में आईफा के 25 साल होने का जश्न मनाया जा रहा है. पिंक सिटी आईफा के रंग में रंग चुकी है. सितारों का आगमन शुरू हो चुका है. अब तक शाहरुख खान, बॉबी देओल, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, करण जौहर, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, करीना कपूर, श्रेया घोषाल समेत कई सेलेब्स 8 और 9 मार्च को होने वाले इस प्रोग्राम की गवाह बनने के लिए पिंक सिटी पहुंच चुके हैं. इसी बीच अब हाल ही में IIFA इवेंट से एक चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है, जिसमें करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को गले लगाती नजर आ रही हैं. 

Advertisment

करीना ने शाहिद को लगाया गले

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना स्टेज पर शाहिद कपूर को प्यार से गले लगाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों के चेहरे की खुशी भी देखते ही बन रही है. शाहिद के बाद करीना करण जौहर को गले लगाती हैं. उसके बाद करीना कुछ बोलती हैं, उनकी बात सुनकर शाहिद-कार्तिक सब लोग हंसने लगते हैं. इसके बाद करीना, शाहिद से काफी देर तक बात भी करती नजर आती हैं. ये नजारा लंबे समय के बाद देखने को मिला है, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

 

18 साल बाद साथ दिखे एक्स कपल्स

बता दें कि बीते साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स से एक वीडियो सामने आया था जिसमें करीना कपूर शाहिद कपूर को इग्नोर करते हुए रेड कार्पेट से आगे चली गई थीं. इसके बाद करीना को लोगों ने काफी ट्रोल भी किया था. हो सकता है इसी ट्रोलिंग की वजह से करीना ने इस बार शाहिद को देखकर इग्नोर करने की बजाय उन्हें गले लगाना ही बेहतर समझा. अब इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, लोग इश वीडियो पर जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि करीना कपूर और शाहिद कपूर कई सालों तक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. हालांकि साल 2007 में उनका ब्रेकअप हो गया था. वहीं ब्रेकअप से 18 साल बाद दोनों IIFA 2025 में साथ दिखे हैं.

ये भी पढ़ें- IIFA Awards 2025: आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचने लगे फिल्मी सितारे, सेलेब्स की जमेगी महफिल

Entertainment News in Hindi Viral Video Kareena Kapoor latest entertainment news Shahid Kapoor हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Kareena Kapoor-Shahid Kapoor Viral Video bollywood latest news in hindi IIFA 2025 kareena kapoor hugs ex beau shahid kapoor
      
Advertisment