'छावा' फिल्म देखकर सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले – 'बहुत ही सुंदर फिल्म बनाई गई है'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' की प्रशंसा की. उन्होंने इसे छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य और बलिदान को जीवंत करने वाली बेहतरीन फिल्म बताया. जानिए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Devendra Fadnavis Praise movie Chhaava

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की छावा' फिल्म की तारीफ Photograph: (Social Media)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' देखी और इसकी जमकर तारीफ की. यह फिल्म मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन, संघर्ष और बलिदान पर आधारित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म ने छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य और बलिदान को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है.

Advertisment

विधायकों और MLC के लिए हुई विशेष स्क्रीनिंग

महाराष्ट्र सरकार की मंत्री अदिति तटकरे ने इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जिसमें राज्य के सभी विधायक और विधान परिषद सदस्य (MLC) मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने फिल्म को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि यह फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है और इसे बहुत ही प्रामाणिक तरीके से प्रस्तुत किया गया है. 

छत्रपति संभाजी महाराज का गौरवशाली इतिहास

सीएम फडणवीस ने कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद छत्रपति संभाजी महाराज ने लगातार स्वराज्य की रक्षा की और अपने बलिदान से इसे मजबूत किया. उनकी वीरता, बहादुरी, चतुराई, बुद्धिमत्ता, और ज्ञान को इस फिल्म के माध्यम से जनता के सामने लाया गया है. यह फिल्म नई पीढ़ी को अपने इतिहास से जोड़ने का एक शानदार प्रयास है.'

मराठा इतिहास को जीवंत करने की कोशिश

‘छावा’ फिल्म में मराठा इतिहास को प्रामाणिक और भव्य तरीके से प्रस्तुत किया गया है. इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की रणनीतिक सूझबूझ, शौर्य, और बलिदान को दिखाया गया है. मराठा साम्राज्य के गौरवशाली अध्याय को सिनेमा के माध्यम से जीवंत करने के लिए फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं की सराहना की जा रही है.

फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह

फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा था. अब जब फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची है, तो इसे लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर भी 'छावा' फिल्म को लेकर बड़ी चर्चा हो रही है, और लोग इसे मराठा वीरता की अद्भुत प्रस्तुति बता रहे हैं.

सीएम फडणवीस ने की पूरी टीम की सराहना

देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म के निर्देशक, निर्माता, अभिनेता और पूरी टीम की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि यह फिल्म मराठा संस्कृति, इतिहास और गौरव को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन प्रयास है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फिल्म को देशभर में शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी और लोगों को छत्रपति संभाजी महाराज के महान व्यक्तित्व को समझने का अवसर मिलेगा.

'छावा' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि यह मराठा इतिहास का जीवंत दस्तावेज है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित महाराष्ट्र के कई नेताओं ने इस फिल्म को देखकर इसकी प्रशंसा की. यह फिल्म न सिर्फ इतिहास को जीवंत करती है, बल्कि यह नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत से जोड़ने का भी काम करेगी.

यह भी पढ़ें: क्या BLACKPINK की Jennie ने की आलिया भट्ट के गाने की नकल? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Devendra Fadnavis on Chhava Chhava Movie Review Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Sambhaji Maharaj History
      
Advertisment