/newsnation/media/media_files/2025/03/05/xhlSecgCDPaQ9nD2Szs6.jpg)
BLACKPINK की सिंगर Jennie और आलिया भट्ट Photograph: (Social Media)
Entertainment News In Hindi: दुनियाभर में मशहूर के-पॉप ग्रुप BLACKPINK की सिंगर Jennie एक नए विवाद में फंस गई हैं. उन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के एक गाने की धुन और स्टाइल कॉपी किया है. जैसे ही यह मामला सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों ने Jennie को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
किस गाने पर मचा बवाल?
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गानों ने भारत में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. अब नेटिज़न्स का दावा है कि Jennie के नए गाने का बीट पैटर्न और थीम बॉलीवुड के इस गाने से काफी मिलती-जुलती है. हालांकि, इस पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
जैसे ही यह मामला सामने आया, ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फैन्स ने अपनी राय देनी शुरू कर दी. कुछ यूजर्स ने Jennie पर खुले तौर पर बॉलीवुड से कॉपी करने का आरोप लगाया, तो कुछ ने इसे केवल एक संयोग बताया. BLACKPINK के फैंस Jennie का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह महज एक अफवाह है, जबकि बॉलीवुड फैंस का मानना है कि कोरियन इंडस्ट्री में भारतीय म्यूजिक से इंस्पिरेशन लेना कोई नई बात नहीं है.
क्या Jennie या BLACKPINK की टीम देगी सफाई?
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/zb1Ubop2xWpACl0ZHtD6.jpg)
अब तक BLACKPINK या Jennie की टीम की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी कोरियन पॉप स्टार पर बॉलीवुड के किसी गाने या डांस स्टाइल को कॉपी करने के आरोप लगे हैं.
बॉलीवुड और के-पॉप के बीच बढ़ती नजदीकियां
हाल के वर्षों में बॉलीवुड और के-पॉप इंडस्ट्री के बीच काफी नजदीकियां बढ़ी हैं. भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में के-पॉप का क्रेज बढ़ रहा है, वहीं, के-पॉप स्टार्स भी भारतीय फिल्मों और गानों से इंस्पिरेशन लेते दिख रहे हैं. इससे पहले भी कई बार कोरियन पॉप स्टार्स को बॉलीवुड म्यूजिक पर परफॉर्म करते देखा गया है.
क्या होगा आगे?
अगर यह मामला और ज्यादा तूल पकड़ता है, तो संभव है कि BLACKPINK की टीम इस पर आधिकारिक बयान जारी करे. फिलहाल, सोशल मीडिया पर इस बहस का दौर जारी है और फैन्स दोनों पक्षों की दलीलें रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अनुपम खेर ने कहा 'वंशिका मेरी बेटी जैसी है', सतीश कौशिक की जिम्मेदारी निभाने पर खुलकर बोले अभिनेता