अनुपम खेर ने कहा 'वंशिका मेरी बेटी जैसी है', सतीश कौशिक की जिम्मेदारी निभाने पर खुलकर बोले अभिनेता

अनुपम खेर ने दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की बेटी वंशिका को अपनी बेटी जैसा बताते हुए कहा कि वह हमेशा उसके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने यह भी माना कि सतीश की जगह कोई नहीं ले सकता. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Anupam Kher Vanshika Image

अनुपम खेर और सतीश कौशिक के बेटी वंशिका Photograph: (Social Media)

Entertainment News In Hindi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने दिवंगत सतीश कौशिक की बेटी वंशिका को लेकर एक इमोशनल बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वंशिका उनके लिए बेटी जैसी है और वह हमेशा उसके साथ खड़े रहेंगे. यह पहली बार नहीं है जब अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के परिवार के प्रति अपना स्नेह और जिम्मेदारी दिखाई हो.

Advertisment

सतीश कौशिक की जिम्मेदारी निभा रहे अनुपम खेर

सतीश कौशिक और अनुपम खेर की दोस्ती इंडस्ट्री में मशहूर थी. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और उनकी बॉन्डिंग ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ-स्क्रीन भी गहरी थी. अनुपम खेर ने कहा कि वह वंशिका के जीवन में एक गाइड और संरक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सतीश कौशिक की जगह कोई नहीं ले सकता, लेकिन वे उनकी बेटी को कभी अकेला महसूस नहीं होने देंगे.

भावुक हुए अनुपम खेर

अपने हालिया इंटरव्यू में अनुपम खेर ने बताया कि सतीश कौशिक के निधन के बाद से उन्होंने वंशिका का खास ख्याल रखा है. उन्होंने कहा, 'वंशिका मेरी बेटी जैसी है. मैं हमेशा उसके साथ रहूंगा और उसे कभी अकेला महसूस नहीं होने दूंगा.'

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी दिखाया समर्थन

अनुपम खेर के इस बयान के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी दरियादिली की खूब चर्चा हो रही है. कई सेलेब्रिटीज ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अनुपम खेर का यह कदम सराहनीय है.

सतीश कौशिक और अनुपम खेर की दोस्ती थी मिसाल

सतीश कौशिक और अनुपम खेर की दोस्ती बॉलीवुड में एक मिसाल रही है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया और उनका रिश्ता सिर्फ प्रोफेशनल नहीं बल्कि एक परिवार जैसा था. यही वजह है कि अनुपम खेर आज भी उनके परिवार को उतना ही प्यार और समर्थन दे रहे हैं जितना वह सतीश कौशिक के रहते थे.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बताया IND vs AUS सेमीफाइनल के दौरान हो गए थे अंधविश्वासी, मजाकिया अंदाज में बोले- 'मेरे सीट बदलने से पलट गया था मैच'

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi vanshika kaushik and anupam kher vanshika kaushik Satish Kaushik बॉलीवुड न्यूज़ इन हिंदी टुडे लाइव Anupam Kher बॉलीवुड न्यूज
      
Advertisment