/newsnation/media/media_files/2025/05/16/KkXjVK4xs9OaTUCdDHsM.jpg)
Bollywood Actor Struggle: बॉलीवुड की दुनिया में पहचान बनाना आसान नहीं है. हर दिन हजारों लोग मुंबई में एक्टर बनने का सपान लेकर आते है, जिनमें से कुछ चुनिंदा लोगों को ही मौका मिलता है और उनमें से भी कुछ ही बड़ा नाम कमा पाते हैं. आज हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिनके पिता इंडस्ट्री में एक्शन डायरेक्टर थे, तो ऐसे में एक्टर को लगा कि उनके फिल्मों में काम मिल जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शुरुआत में उन्हें काफी स्ट्रग्ल करना पड़ा. लेकिन आज ये एक्टर इंडस्ट्री में बड़े-बड़े सुपरस्टार को टक्कर देता है और बॉलावुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में इनका नाम शामिल है.
कौन है ये एक्टर
ये एक्टर और कोई नहीं मनमर्जियां, उरी, उधम सिंह, संजू जैसी फिल्मों में नजर आने वाले विक्की कौशल (Vicky Kaushal) है. विक्की 16 मई को अपना 37वां जन्मदिन (Vicky Kaushal Birthday) मना रहे हैं. एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ी है. उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी मेहनत करनी पड़ी जिसके बारे में वो कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि उनका बचपन चॉल में बिता था और उनके पिता ने बहुत मेहनत की है. एक्टर जब बचपन में अपने पिता के साथ फिल्म के सेट पर जाया करते थे, तो वहां से उनका झुकाव एक्टिंग की तरफ आया. लेकिन उनके पिता ने उन्हें कहा था कि वो इसमें उनकी कोई मदद नहीं कर पाएंगे. इसलिए एक्टर ने ढेरों ऑडिशन्स दिए, बार-बार जगहों पर काम मांगने जाते थे. जिसके बाद उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक छोटा रोल मिला था.
ऐसे बने बॉलीवुड के स्टार
साल 2015 में विक्की को उनका पहला ब्रेक फिल्म मसान से मिला था. फिल्म की कहानी तो बहुत अच्छी थी, वेकिन विक्की को इससे वो पहचान नहीं मिल पाई. इसके बाद 2016 में 'रमन राघव' में भी विक्की कौशल ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लीड रोल निभाया था. फिर आलिया भट्ट के साथ राजी में विक्की कौशल ने छोटा किरदार निभाया था लेकिन उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया. साल 2018 में भी रणबीर कपूर के साथ संजू में एक्टर साइड रोल में नडर आए थे. एक्टर कि किस्तम बदली साल 2019 में आई फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से, जिसके बाद हर और विक्की की चर्चा होने लगी. इसके बाद से ही वो बॉलीवुड के स्टार बन गए. वहीं, कुठ समय पहले एक्टर की फिल्म छावा ने भी सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था.
ये भी पढ़ें- Sonu Nigam को ‘कन्नड़ विवाद’ में मिली बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश