विक्की-कैटरीना से अरबाज-शूरा और परिणीति-राघव तक, ये बॉलीवुड स्टार्स साल 2025 में बनेंगे मम्मी पापा

These Bollywood Stars Would Be Parents in 2025: साल 2025 में विक्की-कैटरीना से लेकर अरबाज-शूरा और परिणीति-राघव तक इन स्टार्स के घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है.

These Bollywood Stars Would Be Parents in 2025: साल 2025 में विक्की-कैटरीना से लेकर अरबाज-शूरा और परिणीति-राघव तक इन स्टार्स के घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है.

author-image
Uma Sharma
New Update
vicky katrina arbaaz shura to parineeti raghav these bollywood stars would be parents in 2025

These Bollywood Stars Would Be Parents in 2025

Bollywood Stars Would be parents: साल 2025 बॉलीवुड के कई स्टार कपल्स के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. जी हां, इस साल इंडस्ट्री की कई फेमस जोड़ियों के घर नन्हे मेहमान की दस्तक होने वाली है. फैंस के बीच इस खबर को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है. कई कपल्स ऐसे हैं जो इसी साल पेरेंटहुड के इस नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो वहीं इनमें कुछ नाम तो सामने आ चुके हैं, जबकि कुछ जोड़ियों ने अभी तक प्राइवेसी बनाए रखी है. तो ऐसे में चलिए जानते है, इस साल किस किसके घर गूंजेगी बच्चे की किलकारी.

Advertisment

कैटरीना-विक्की 

बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के शादी के बाद से ही, फैंस को उनके पेरेंट्स बने की खबर का इंतजार था. तो वहीं, लवबर्ड विक्की और कैटरीना अपने शादी के चार साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. फैंस को हाल ही में पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज़ कैटरीना और विक्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी. जिसके बाद फैंस और कई बड़े-बड़े स्टार्स कैटरीना और विक्की को बधाई देते हुए नजर आए.

पत्रलेखा-राजकुमार राव 

आपको बता दें कि, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राजकुमार राव ने भी कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें बड़े बड़े अक्षर में 'बेबी ऑन द वे' लिखा हुआ था. वहीं राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा अपना प्रेग्नेंसी पीरियड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करके इस पेरेंटहुड सफर के बारे में अपडेट देती रहती हैं. 

अरबाज-शूरा 

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर अरबाज खान का मलाइका अरोरा के साथ 2017 में तलाक हो गया था. इसके बाद 2023 में अरबाज ने शूरा से दूसरी शादी की थी. वहीं अरबाज खान 58 के उम्र में पापा बने जा रहे हैं. शूरा अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई बार कैमरा के सामने नजर आ चुकी हैं. 

इन सबके के अलावा एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने हाल ही में फैंस के साथ पेरेंट्स बने की गुड न्यूज शेयर की थी. वहीं परिणीति अपने व्लॉग में अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया था.

ये भी पढ़ें: इस क्रिकेटर पर आया था बॉलीवुड की धक-धक गर्ल Madhuri का दिल, फिर इस वजह से नहीं हो पाई थी शादी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Parineeti and Raghav news arbaaz khan and shura khan vicky katrina These Bollywood Stars Would Be Parents in 2025
Advertisment