मनोज कुमार के बाद अब इस मशहूर एक्टर का हुआ निधन, लंबी बीमारी के कारण 77 की उम्र में तोड़ा दम

Veteran actor passes away: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि 500 से अध‍िक फिल्‍मों में काम करने वाले द‍िग्‍गज कन्‍नड़ अभ‍िनेता का निधन हो गया है. मनोज कुमार के बाद अब इस एक्टर की निधन की खबर ने इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है.

Veteran actor passes away: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि 500 से अध‍िक फिल्‍मों में काम करने वाले द‍िग्‍गज कन्‍नड़ अभ‍िनेता का निधन हो गया है. मनोज कुमार के बाद अब इस एक्टर की निधन की खबर ने इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-14T142115.678

इस मशहूर एक्टर का हुआ निधन

 Veteran actor passes away: भारत कुमार के नाम से मशहूर हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार का निधन अभी कुछ दिन पहले ही हुआ था. 87 साल की उम्र में एक्टर ने 4 अप्रैल की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वहीं एक्टर के निधन के बाद अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ की गई.  मनोज कुमार का जाना सिर्फ हिंदी सिनेमा के लिए ही नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा और पूरे सिने प्रेमियों के लिए बड़ी क्षति है. वहीं मनोज कुमार के निधन के दुख से अभी इंडस्ट्री बाहर भी नहीं आ पाई थी कि अब एक और एक्टर के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया.

Advertisment

लंबे समय से थे बीमार

दरअसल, हाल ही में कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने एक्टर और कॉमेडियन बैंक जनार्दन का निधन हो गया है. बताया जाता है कि बैंक जनार्दन काफी समय से उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे. उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद उनके परिवार ने उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उन्‍होंने शुक्रवार, 11 अप्रैल को 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके निधन से कन्‍नड़ स‍िनेमा के फैंस को गहरा झटका लगा है. 

500 फिल्में में कर चुके हैं काम

बता दें कि बैंक जनार्दन कन्नड़ सिनेमा उद्योग में एक जाना-माना नाम थे. वह अपनीं बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और दमदार सहायक भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे. जनार्दन ने 1985 में फिल्‍म 'पितामह' से अपने एक्‍ट‍िंग करियर की शुरुआत की थी. उन्‍हें आख‍िरी बार बड़े पर्दे पर साल 2023 में रिलीज 'उंडेनामा' में देखा गया था. दिग्‍गज एक्‍टर ने अपने करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया. था. ऐसे में उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं पवन कल्याण की रशियन पत्नी? विदेशी होकर भी पहनती हैं सूट-साड़ी, अब बेटे के लिए मुंडवाया सिर

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Manoj Kumar Manoj Kumar Death Bank Janardhan Passes Away Veteran Kannada actor death news
      
Advertisment