Pawan Kalyan russian Wife Anna Lezhneva:आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के परिवार में बीते दिनों एक दुखद घटना घटी थी. दरअसल, उनके छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में एक हादसे का शिकार हो गए थे. शंकर के स्कूल में आग लग गई थी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे. जैसे ही पवन कल्याण को ये खबर पता चली, वो आनन-फानन में अपनी पत्न अन्ना और बेटी पोलेना के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे. अब अभिनेता अपने बेटे को लेकर सिंगापुर से लौट आए हैं. उन्हें बीते दिन हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह बेटे को सीने से चिपकाए दिखे.
पवन कल्याण की पत्नी ने मुंडवाया सिर
इस बीच अब हाल ही में खबर सामने आई है कि पवन कल्याण की पत्नी अन्ना ने अपना सिर मुंडवा लिया है, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, अन्ना ने अपनी मन्नत पूरी होने के बाद तिरुमला मंदिर में मुंडन करवाया है. उन्होंने यह मन्नत उस समय मांगी थी जब उनके बेटे मार्क शंकर आग की दुर्घटना के शिकार हो गए थे. इस हादसे में उनके हाथ और पैर के झुलसने की खबर सामने आई थी. वहीं धुएं के कारण सांस संबंधी दिक्कतें भी हुईं थी. हालांकि अब शंकर की हालात में सुधार है. ऐसे में बेटे के ठीक होने के बाद अन्ना ने ने तिरुमला मंदिर स्थित पद्मावती कल्याण कट्टा में अपने बाल अर्पित किए और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया.
कौन हैं एक्टर की तीसरी पत्नी?
बता दें कि अन्ना लेझनेवा पवन कल्याण की तीसरी पत्नी हैं जो एक रूसी मॉडल रह चुकी हैं. उनका जन्म 1980 में रूस में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और बाद में कुछ साउथ इंडियन फिल्मों में भी नजर आईं. अन्ना की पवन कल्याण से पहली मुलाकात 2011 में फिल्म ‘तीन मार’ की शूटिंग के दौरान हुई थी और यहीं से उनके रिश्तों की शुरुआत भी हुई. फिल्म के सेट पर दोनों की पहले दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया. इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया.
2013 में दोनों ने रचाई थी शादी
दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सितंबर 2013 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. इसके बाद साल 2017 में दोनों बेटे मार्क शंकर के माता-पिता बने.हालांकि पहले शादी से भी अन्ना को एक बेटी है. एक्टर ने इस शादी के साथ ही उनकी बेटी को भी अपना लिया और अपने तीनों बच्चों के साथ उसे भी सगी बेटी की तरह ही पाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'टैटू वाली द्रौपदी बन बटोरी सुर्खियां', तो कभी टीवी की नागिन बन छाईं ये हसीना